आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अप्रैल 2022

मित्र बनाने का एक नया खुशनुमा अंदाज़

 

मित्र बनाने का एक नया खुशनुमा अंदाज़ ,,
मित्र की तलाश
------------------
कुछ मित्र जो ज़िन्दगी की आपाधापी में बिछड़ गए उनकी तलाश हेतु आज पुनः अपना परिचय फेस बुक पर देने की इच्छा से -
मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद फ़र्रुख़ाबाद के मुख्यालय फ़तेहगढ़ के ग्राम शीसमबाग़ में वर्ष 1957 में हुआ था।
वर्तमान में मैं ग़ाज़ियाबाद में रह रहा हूँ।
मेरा मो0नं0 है- 7906838651
मेरे पिता जी का नाम श्री बाबूराम है जो आई आर एस (सेवानिवृत) अधिकारी( INCOME TAX) रहे हैं। वर्तमान में वह नोयडा में रह रहे हैं।
मेरी पत्नी डाॅ0 मीना शेखर, देश की प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक हैं, और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान , नई दिल्ली में Principal Scientist के पद पर पर कार्यरत रही हैं। डाॅ0 मीना शेखर, अलमोड़ा, उत्तराखण्ड से हैं।
मेरी शिक्षा 5 वीं कक्षा तक कैण्ट विद्यालय फ़तेहगढ़,
6 से 8 तक की जी आई सी फ़तेहगढ़
9 से 12 तक की क्रिश्चियन इंटर कालेज, फ़र्रूख़ाबाद
बी एस सी एवं एम एस सी (केमिस्ट्री) बरेली कालेज, बरेली एवं
पी एच डी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली से हुई है।
मैं 1981 बैच का पुलिस अधिकारी (PPS) व 2000 Batch का IPS रहा हूँ।
मुरादाबाद में विधिवत प्रशिक्षण के बाद फील्ड मे मेरा व्यवहारिक प्रशिक्षण जनपद पीलीभीत में हुआ था।
Postings-
Dy SP(CO) -
At ALMORA, MORADABAD, BAREILLY GHAZIABAD, ALIGARH
SP City/SP Rural Area / ADDL SP
in eight districts namely -
Muzaffarnagar, Aligarh, Etawah, Badaun, Sambhal Ghaziabad, Sambhal, Baghpat and Sant Kabirnagar.
SSP/SP in five districts namely -
Ballia , Maharajganj, Baghpat, Bijnor and Hamirpur.
DIG-
DIG RANGE LUCKNOW (PRISONS)
DIG RANGE MEERUT AND SAHARANPUR (Prisons)
लखीमपुर जनपद में पिताजी की पोस्टिंग के रहते नौकरी हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी की और पुलिस सहित कई नौकरियों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता मिली।
यदि आप उपर्युक्त किसी स्थान या संस्था से सम्बद्ध रहे हैं और मुझसे मित्रता करना चाहते हैं और किसी कारणवश मैं आपके सम्पर्क में नहीं रह पाया हूँ तो आपकी मित्रता से मुझे खुशी होगी।
सादर,
- शेखर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...