आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अप्रैल 2022

रीकों द्वारा नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र का हुआ लोकार्पण

 

रीकों द्वारा नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र का हुआ लोकार्पण
अग्निशनम केन्द्र आगजनी की घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होगा -उद्योग मंत्री
कोटा 30 अप्रेल। रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रीकों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एग्रो फूड पार्क में 2600 वर्गमीटर भूमि पर अग्निशमन केन्द्र का निर्माण कराया गया। अग्निशमन केन्द्र के निर्माण पर भूमि के अतिरिक्त लगभग 128.20 लाख रूपये का व्यय रीकों द्वारा किया गया।
अग्निशमन केन्द्र के लोर्कापण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उद्योग, वाणिज्य एवं देवस्थान विभाग की मंत्री शकुन्तला रावत रही जिन्हांेने अग्निशमन केन्द्र की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण, फीता काटकर भवन का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने भवन अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रीकों क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अग्निशमन केन्द्र रीकों एवं रानपुर क्षेत्र में लगने वाली आगजनी को रोकने में कारगर साबित होगा। इसका निर्माण करने वाले इंजीनियम, तकनीकी कार्मिक एवं रीकों के अधिकारियों को
बधाई
और शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि कोटा के तर्ज पर प्रदेश के सभी रीकों के क्षेत्रों में इस प्रकार के अग्निशमन केन्द्रांें की स्थापना कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे जिससे आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि जिले के उद्यमियों अपने औद्योगिक संस्थानों में स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार दे जिससे उन्हें मुख्यधारा से जोेडा जा सके। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को कोई भी समस्या हो तो विभाग के माध्यम से भिजवाये जिससे उनका समयबद्ध समाधान किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी किया जाये। समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर निगम दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि रानपुर औद्योगिक क्षेत्र की तर्ज पर पुराने इण्डस्ट्रीयल ऐरिया में भी इस तरह के अग्निशमन केन्द्र का निर्माण रीकों द्वारा किया जाये। जिसे भी निगम द्वारा संचालित किया जायेगा। इससे स्थानीय क्षेत्र वासियों को भी इस सुविधा लाभ मिल सकेगा। मुख्य अतिथि के द्वारा अग्निशमन केन्द्र के संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल को सौपा गया।
अग्निशमन केन्द्र में सुविधाओं का विस्तार
रीकों के अधिकारी एस.के.गर्ग ने नगर निगम की सहमति के उपरांत इस अग्निशमन केन्द्र का निर्माण रीकों द्वारा रानपुर क्षेत्र में किया गया है जिस पर लगभग 128.20 लाख रूपये व्यय किये गये। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य 9 माह में पूर्ण किया गया। इसमें अग्निशमन कार्यालय, अग्निशमन वाहन रखने हेतु 2 मंजिला भवन, साल्वेज स्टोर भवन, सर्विस रेम्प, स्वच्छ जलाशन (50 हजार लीटर क्षमता), उच्च जलाशन (1 हजार लीटर क्षमता), गार्ड रूम, चारदिवारी एवं फायर हाईड्रेट आदि का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि इस अग्निशमन केन्द्र का संचालन नगर निगम दक्षिण द्वारा किया जायेगा। जिसमें स्टॉफ की नियुक्ति भी की जा चुकी हैं।
यह रहेगा दूरभाष नम्बर
अग्निशमन केन्द्र के लोकार्पण समारोह में आमजन के लिए अग्निशमन केन्द्र पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मोबाईल नम्बर एवं दूरभाष नम्बर जारी किया गया। 0744-2472355, एएफओ देवेन्द्र गौतम के मोबाईल नम्बर 9887557318, अग्निशमन अधिकारी दीपक राजौरा के मोबाईल नम्बर 9414005324 जारी किये गये हैं। जिस पर आगजनी की सूचना दी जा सकेगी।
इस असवर पर नगर निगम उत्तर की महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर दक्षिण पवन कुमार मीना उपायुक्त नगर निगम अम्बालाल मीणा ,उद्योगपति गोविंदराम मित्तल, अशोक माहेश्वरी, निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी, महिपाल सिंह, सुमित महावर, शुभम रमनवाल, नरेन्द्र यदुवंशी, रवि परिहार, गौरव श्रृंगी, महेश चंदेल, शाहरूख मुलतानी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एसएसआई एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह
उद्योग, वाणिज्य एवं देवस्थान विभाग की मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने शनिवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में द एसएसआई एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार जैन, सचिव अनीश बिडला को शपथ दिलाई। एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों को संभागीय आयुक्त दीपक नंदी ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...