आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अप्रैल 2022

जिला कलेक्टर,झालावाड़ द्वारा देहदानी परिवारों व संस्था शाइन इंडिया का सम्मान

जिला कलेक्टर,झालावाड़ द्वारा देहदानी परिवारों व संस्था शाइन इंडिया का सम्मान

2. जिला कलेक्टर कार्यालय,झालावाड़ में देहदानी परिवारों सहित,सहयोगी संस्था का सम्मान


संभाग स्तर पर नेत्रदान,अंगदान और देहदान जागरूकता के लिए कार्य करने वाली संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन व  झालावाड़ जिले में अब तक हुए देहदान करने वाले परिवारों का जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित व डीन,मेडिकल कॉलेज, झालावाड डॉ शिव भगवान शर्मा द्धारा जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में सम्मान किया गया ।

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को अब तक तीन देहदान प्राप्त हुए है,प्रथम देहदान 26 मई 2010 को श्री रामचंद्र जोशी ग्राम बकानी, जिला-झालावाड़,इसके आठ वर्ष बाद 28 दिसंबर 2018 को गरोठ निवासी स्व गुलाब चंद गाड़िया, जिला-मन्दसौर की,व 20 नवंबर 2021 को ग्राम समरानिया,जिला-बारा,निवासी स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई  जी का देहदान प्राप्त हुआ। 

देहदानी परिवारों के सम्मान समारोह के इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,प्रशासनिक अधिकारी बनने से पहले वह स्वयं एक चिकित्सक हैं,इसलिए वह अच्छे से जानती हैं की, मृत देह मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए सबसे बड़ी शिक्षक है,बिना देहदाता के,भावी चिकित्सकों का अध्ययन करना मुश्किल हो जाता है ।

झालावार मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शिव भगवान शर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के सभी विद्यार्थी और चिकित्सक गण वेदांती कार्य को बढ़ाने हेतु अपने स्तर पर कार्य करते रहते हैं परंतु सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से देहदान जैसे पुनीत कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है ।

सम्मान समारोह के संयोजक ,झालावाड मेडिकल कॉलेज के डॉ मनोज कुमार शर्मा, वरिष्ठ आचार्य एनाटॉमी विभाग एवम मेंबर, सेंट्रलाइज्ड बॉडी डोनेशन कमेटी, निदेशालय ,चिकित्सा शिक्षा विभाग ,राजस्थान सरकार ,जयपुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, अपने कार्यों के साथ में देहदान के कार्य को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि,जल्दी ही देहदान के विषय पर जागरूकता कार्यशाला,लघुवार्ता, रेडियो शो,प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम के अंत में जिला कलेक्टर द्धारा देहदान करने वाले परिवारों का और देहदान के कार्य मे सहायक संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के रामगंजमंडी शाखा के ज्योति-मित्र श्री संजय विजावत,भवानी मंडी शाखा के ज्योति-मित्र श्री कमलेश दलाल और कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...