आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 अप्रैल 2022

प्रदेश में संयुक्त व्यापार महासंघ का गठन आवश्यक-- अशोक माहेश्वरी

 

प्रदेश में संयुक्त व्यापार महासंघ का गठन आवश्यक-- अशोक माहेश्वरी
कोटा व्यापार महासंघ राज्य का सबसे सशक्त व्यापारी संगठन --भगवत सिंह हिंगड़
कोटा जनरेटर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
कोटा । कोटा जनरेटर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आज बूंदी रोड स्थित एस जी एन मैरिज गार्डन पर संपन्न हुआ।कोटा जनरेटर एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप नामा एवं महामंत्री कन्हैया शर्मा ने बताया समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे, एवं समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी भगवत सिंह हिगंड ने की ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कोरोना काल के 2 वर्षों ने व्यापार जगत को धरातल पर ला दिया है भारी घाटे के चलते सभी ट्रेडो के व्यापारी संगठित होकर इसका मुकाबला कर अपने व्यवसाय को पुनः पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं इसके चलते ऐसी जो भी ट्रेड जहा एसोसिएशन नहीं है उनका भी गठन हो रहा है कोरोना काल मे करीब 30 नई संस्थाओं का गठन कोटा शहर में हुआ है और सभी व्यापारी एक मंच पर आए हैं सभी का उद्देश्य इन परिस्थितियों से उभरना है माहेश्वरी ने कहा कि ऐसी कई संस्थाओं ने व्यापार महासंघ से सदस्यता मांगी है व्यापार महासंघ पूरे शहर के व्यापारियों को एकजुटता और संगठित करने के लिए कटिबद्ध है माहेश्वरी ने कहा कि सरकारी सहयोग नहीं नहीं मिल पाने के कारण कई व्यापारियों ने अपने कारोबार बदल दिए हैं कहीं ने बंद कर दिए हैं घाटे के चलते व्यवसाय के संचालन में भी परेशानी आ रही है ऐसे समय में राज्य में सभी ट्रेडो को लेकर जिला स्तरीय व्यापार महासंघ के साथ प्रदेश स्तर पर राजस्थान व्यापार महासंघ का गठन होना चाहिए जिससे प्रदेश के समस्त ट्रेड के व्यापारी एक मंच पर आ सके और सरकार के समक्ष अपनी बात रख सके ,जिससे समस्या निवारण के संयुक्त प्रयास हो सके, माहेश्वरी ने कहा कि 2 वर्ष के कोरोना काल मे सबसे अधिक प्रभावित विवाह संबंधित आयोजनों से जुड़े व्यवसाय कैटरिंग ,जनरेटर, मैरिज गार्डन, होटल व्यवसाई, साउंड, फुल डेकोरेशन, इवेंट,डेयरी,बैंड ,फोटोग्राफर, हलवाई, कैटरर्स जैसे कई व्यवसाय इस संकट की घड़ी में एक मंच पर आए हैं ताकी आने वाले समय में सामूहिक प्रयासों से इन्हे उभारा जा सकेगा जरनेटर व्यवसाय भी लाइफ लाइन के रूप में कार्य करता है उन्होंने कहा कि करोडो रुपए का निवेश इसमें हो रहा है माहेश्वरी ने पूरे कोटा के जनरेटर व्यवसाय 'का एक मंच पर लाने की सराहना करते हुए कहा कि कोटा व्यापार महासंघ का पूरा सहयोग जनेटर व्यवसायियों को मिलता रहेगा ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी आई.डी भगवत सिंह हिगंड ने अपने उद्बबोधन में कहा की शादी विवाह के अलावा भी जनरेटर की निर्माण कार्य से लेकर जहां बिजली की उपलब्धता नहीं होने पर जनरेटर की आवश्यकता पड़ती है उन्होंने कहा कि 2 साल के कोरोना काल में इस व्यवसाय पर बड़ा कुठाराघात हुआ है और फिर भी करोना काल में कोटा व्यापार महासंघ के साथ उनकी सभी संस्थाओं ने जन सेवा की अनूठी मिसाल पेश किए । हिगंड ने कहा की व्यापार महासंघ ने कोरोना काल में बाजारों को खुलवाने एवं व्यापारियों के कई मोर्चे पर पूरा सहयोग किया , जिसका सदैव दबाव पुलिस प्रशासन पर रहता था हमने भी व्यापारियों के साथ सहयोगात्मक रुख अपनाया शहर के प्रमुख व्यवसाय कोचिंग खुलवाने में भी व्यापार महासंघ की अहम भूमिका वहीं उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ को राज्य का सबसे सशक्त मजबूत संगठन बताते हुए कहा कि व्यापार महासंघ व्यापारी हितों की लड़ाई के साथ साथ जनसेवा शहर के विकास एवं सामाजिक सरोकार में भी अपना महत्त्व भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर कोटा जनरेटर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप नामा महामंत्री कन्हैया शर्मा ने कहा कोरोना काल में हमारा व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प रहा जिसके चलते हम छोटे व्यवसायियों का निवेश खतरे में पड़ गया हम संगठित होकर एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं जिससे पुनः यह व्यवसाय पटरी पर आ सके, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमें जरनेटर लाने ले जाने में कई प्रकार की परेशानी होती थी ऐसे समय में कोटा व्यापार महासंघ का भरपूर सहयोग हमें मिला और आगे भी मिलता रहेगा उन्होंने कहा कि हमने करोना कॉल में जन सेवा के तहत जहां भी चाहे हॉस्पिटल हो या निर्माण का क्षेत्र या जहां पर भी जनरेटर की आवश्यकता हुई वहां पर हमने जनरेटर भेजें।
इस अवसर पर जयपुर से पधारे पिंक सिटी जनरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश मैनी सचिव आशीष चोपडा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज टेंट साउंड फोटोग्राफर जैसी संस्थाओं के राज्य स्तरीय पर संगठन बने हुए जो पूरे राज्य के गांव-गांव में स्थापित होकर कार्य कर रहे हैं उन्होंने व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी से इस सुझाव की सभी ट्रेडो का एक बडा संगठन प्रदेश स्तर पर बने जिसकी हर शहर कस्बे में इकाइयां बनाई जाए जिससे सगठन को मजबूती मिले और समस्याओं का संयुक्त रुप से निराकरण हो सके ,कोरोना काल के बाद इसकी महत्व आवश्यकता महसूस की जा रही है ,।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोटा जरनेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप नामा, महामंत्री कन्हैया शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक सुमन, उपाध्यक्ष श्रीकांत पालीवाल, संगठन मंत्री राधेश्याम जागीड ,राकेश नागर ,सह संगठन मंत्री रामभरोस अर्जुन कुशवाहा ,मुन्ना भाई, काशीनाथ यादव, मीडिया प्रभारी योगेंद्र चौधरी, पृथ्वी सिंह शेखावत कार्यकारिणी सदस्यों मे हरि शंकर सुमन, राजू ,मनीष ,अशोक सनाढय, ओम ,आबिद अंसारी ,महावीर गुर्जर, मनोज, रूपनारायण श्रृंगी, मनोज तुलसी, हेमंत वर्मा, राजेंद्र सिंह, पवन शर्मा, मुकेश कुशवाहा, शिव प्रकाश, अमोल नियस को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । समारोह में पिंक सिटी जयपुर जनेटर एसोसिएशन के दिनेश मेनी,सचिव आशीष चोपडा ,उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा,उपसचिव गोविन्द शर्मा मैरिज गार्डन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष गांधी , कोटा साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश प्रजापति कोटा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा सहित कई गणमान्य व्यापारी मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...