आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 अप्रैल 2022

हर महफ़िल , की रूह ऐ रवां

 हर महफ़िल , की रूह ऐ रवां , हर दिल अज़ीज़ , कवि, शायर , समाज सेवक , पूर्व पार्षद , उमर सी आई डी साहब को , उनके सोहलवीं , सालगिराह पर , पुरखुलूस दुआओं के साथ , दिली मुबारकबाद , उनकी सालगिराह के मौके पर , बाबा जंगलीशाह गद्दी नशीन , हाजी अज़ीज़ जावा ने आज , चाँद पर एक रंगारंग कार्यक्रम केक कटाई के साथ आयोजित किया है , आप सभी अपने , अपने साधन से आमन्त्रित है ,

बधाई
, दोस्तों कोटा में हर शख्स के दुःख दर्द ..ख़ुशी और कार्यक्रमों में शामिल होकर उनका साथ देने वाली इस शख्सियत का नाम मोहम्मद उमर सी आई डी है ............सी आई डी इसलिए के इनके वालिद शकूर अनवर एक तो शायर थे दूसरे वोह खुफिया पुलिस में भी थे .....उमर सी आई डी बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े थे वोह शायरी भी करने लगे थे और कोटा में सबसे कम उम्र में शायरी करने वाले कहलाये इनकी समाज सेवा से खुश होकर मुस्लिम बाहुल्य वार्ड घंटाघर क्षेत्र से इन्हे निर्दलीय वार्ड पार्षद चुना गया और तब से ही उमर सी आई डी ने सभी इलाक़ों में विकास कार्य करवाना शुरू किये इन्होने उर्दू अदब को बढ़ावा देने के लिए मुशायरों का भी आयोजन क्या तो शहीदों कि शहादत को सलाम के लिए कार्यक्रम तय्यार किये ..सोतो हुओं को जगाना ..रोते हुओं को हंसाना ..शोषित और उत्पीड़ितों की दुःख तकलीफों को दूर करना उमर सी आई डी का शोक है शगल है और इसीलिए उमर सी आई डी अपने लोगों में लोकप्रिय है ...इनकी साफ़ गोई ..इनकी निर्भीकता भी कमाल की है जो होता है जो दीखता है वही यह कहते है चमचागिरी और चापलूसी से कोसों दूर रहकर यह वक़्त को आयना दिखाते है इसीलिए कुछ लोग इनसे नाराजभी नज़र आते है लेकिन यह फिर भी उन सब लोगों को झुक कर सलाम करते है और मौक़ा आने पर उनके साथ उनकी मदद करते नज़र आते है .............उमर भाई को सलाम .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...