आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2022

शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात 18 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है

 

शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात 18 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो युवकों (Kota Murder Case) को बदमाशों ने रोककर उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा है. युवक पर हमला करने वाले बदमाश भी उसके जानकार बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरे युवक को भी चोट लगी है.
विज्ञान नगर थाने की ड्यूटी ऑफिसर एएसआई आरिफ मोहम्मद ने बताया सोमवार देर रात उन्हें 11:30 बजे सूचना मिली कि संजय नगर इलाके में युवकों पर हमला किया गया है. इस पर वे मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में युवक ताबिश को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना में सामने आया कि विज्ञान नगर थाने की ही अमन कॉलोनी निवासी ताबिश और साहिल ईद के त्यौहार की तैयारी के चलते ही कपड़ों लेने के लिए संजय नगर इलाके में गए थे.पढ़ें-खाने के पैसे मांगने पर बदमाशों ने ढाबा संचालक पर चाकू से किया हमला, लोगों ने पकड़ कर की धुनाईरास्ते में संजय नगर बी इलाके में ही सड़क पर उन्हें कुछ बदमाशों ने रोक लिया. जिसके बाद उन पर चाकू से हमला करने लगा. इस दौरान एक युवक ने इन्हें बचाने की कोशिश भी की. लेकिन ताबिश पर पेट के नीचे चाकू का बड़ा वार किया गया था. वहीं साहिल के हाथ में हमले से चोट लगी है. ताबिश की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह 3:00 बजे मौत हो गई. जिसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया. विज्ञान नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अब्दुल रशीद का कहना है कि हमलावर भी मृतक के पहचान के ही बताए जा रहे हैं. इन हमलावरों में संजय नगर और अनंतपुरा इलाके के बदमाश शामिल हैं. ताबिश के पिता आमीन भाई अखाड़े के उस्ताद हैं. इसके साथ ही अमन कॉलोनी के अध्यक्ष भी हैं. पुलिस का कहना है कि घटना के कारण सामने नहीं आए हैं. हत्या में शामिल आरोपियों की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...