आईएफडब्ल्यूजे का अधिवेशन 16 अप्रैल को अजमेर में।
कोटा। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का जिला स्तरीय पत्रकार अधिवेशन 16 अप्रैल को प्रात: साढ़े दस बजे अजमेर में लक्ष्मी नैन समारोह स्थल पर आयोजित किया गया है। आईएफडब्ल्यूजे के जिला अध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि इस अधिवेशन में जिले भर के पत्रकार भाग लेंगे। अधिवेशन के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि आईएफडब्ल्यूजे देश भर के पत्रकारों की प्रतिनिधि संस्था है। अधिवेशन में संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारी भी भाग लेंगे। कोटा जिला अध्यक्ष केके शर्मा कमल ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ समेत नामी-गिरामी पत्रकार गणों तथा जिलों के जिलाध्यक्ष भी भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)