आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मार्च 2022

मेरे संकट दिवस पर

 दोस्तों ,, मेरे संकट दिवस पर ,,मुझे दुआओं और मुबारकबाद का हौसला देकर ,,हिम्मत बाँधने के लिए ,,शुक्रिया ,,,दोस्तों पुरे खेर छोड़ो साल गिनाते ही बीवी नाराज़ हो जाएगी लेकिन बहुत से बहुत साल ,,आज़ादी छीने हुए हो गए ,,एक जेलर के साथ ,,हर आज़ाद फैसले पर खतरनाक सवालों की जवाबदारी के रहते ,कैसे ज़िन्दगी गुज़रती है ,,,एक केदी बेहतर समझता है ,,खुली जेल का केदी और बेहतर समझता है ,,बस इस केदी का इस जेलर के साथ रहने का मज़ा ही कुछ और है ,,दस मार्च मेरे लिए छब्बीस साल पहले संकट का वक़्त ,था ,सर्दी के बावजूद भी चेहरे पर पसीना था ,,लेकिन हौसले और ताक़त ने यह सफर तय किया ,,सच कहूँ ,,आप साथियों ,,बहनो और भाइयों की ,,मुबारकबाद शुभकामनाये ,,दुआओं से में अभिभूत हूँ ,,खुश हूँ ,में आप सभी क़र्ज़दार हूँ ,,सोचता हूँ ,,साल के तीन सो पैसठ दिनों में मेरी ज़िन्दगी में रोज़ रोज़ यह दिन आये ,,आपकी दुआए हो ,,शुभकामनाये हो बस जेलर यही सिर्फ यही जेलर हो ,,जिसकी केद में ,,जिसके हंटर पर ,,जिसके इशारे पर ,,,नाचने की खुशियां मिलती रहे ,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...