महंगाई लूट और खजाना भरो की नीति है केंद्र सरकार की - कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी
कोटा। महंगाई लूट और खजाना प्रो की नीति है केंद्र सरकार की यह कहना है कांग्रेस जिलाध्यक्ष कोटा रविंद्र त्यागी का। शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया की केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश के आम नागरिको के साथ धोखा,विश्वासघात एवं छलावा किया जा रहा है वोट लेने के लिए 137 दिनों तक पेट्रोल -डीजल व रसोई गैस सिलेंडर,पीएनजी तथा सरएनजी के दाम यथावत रखने के पश्चाात पिछले हफ्ता धरेलू बजट के लिए दु-स्वप्न के समान रहा है। पेट्रोल डीजल के दामो में प्रतिदिन बडोतरी कर तथा रसोई गैस के दामों में भारी इलाफा कर मोदी सरकार ने अपने लिए प्रयुक्त उक्ति *लूटो और खजाना भरो* को साबित किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई मुक्त भारत अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है अभियान के तहत बढती महंगाई,पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस,सीएनजी,पीएनजी के दामो में की गई बेतहाशा बढोतरी के विरूद्व जनता की आवाज बुलंद करने के क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 31 मार्च को प्रातः 11 बजे कोटा शहर में कांग्रेस पदाधिकारीयो द्वारा जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा पेट्रोल डीजल,रसोई गैस के दामो में हुई अप्रत्याशित वृद्वि पर भाजपा की बहरी सरकार का ध्यान आकर्षित किया जायेगा
जिसमें महावीर नगर तृतीय चैराहे से केशवपुरा चैराहे तक,कुन्हाडी चैराहे पर,छावनी फ्लाई आॅवर के निचे,बोरखेडा चैराहे पर,भीमगंज थाने के सामने स्टेशन रोड आदि कई जगहो पर महगाई मुक्त भारत अभियान की रैली निकाल कर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)