भाई दूज पर,दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न
2. किसी की आँखों में रंगीन दुनिया बनकर रहेंगे,नेत्रदानी
भाई
दूज के पावन पर्व पर आज संभाग में शाइन इंडिया फाउंडेशन और आई बैंक
सोसायटी के सहयोग से दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न
हुआ ।
संस्था शाइन इंडिया
फाउंडेशन के ज्योति मित्र सुमेश कपूर,नरेश कपूर ने बताया कि उनके चचेरे भाई
श्री सुनील कुमार कपूर (61 वर्ष) का ताथेड़ के पास दुर्घटना में आकस्मिक
निधन हो गया है, बेटे सौरभ,बहू रीना चाहते हैं कि,नेत्रदान का कार्य संपन्न
हो सके । सहमति मिलने के उपरांत संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन व
ईबीएसआर,कोटा चैप्टर के टेक्नीशियन के सहयोग से नेत्रदान का पुनीत कार्य आर
के पुरम स्थित निवास पर संपन्न हुआ ।
संस्था
सदस्य, अभी यह नेत्रदान लेकर निकले ही थे कि, सूचना मिली कि रामगंजमंडी
में भी कृष्णा कॉलोनी निवासी नैत्रदान संकल्पित श्रीमान मोहन लाल जी
गुप्ता (77 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया है, परिवार की दोनों चिकित्सक
बेटियाँ डॉक्टर मनीषा गुप्ता, डॉ मीनल गुप्ता और बेटे नवनीत गुप्ता को पिता
के नेत्रदान करवाने के लिए, संस्था के रामगंजमंडी शाखा के ज्योति मित्र
संजय विजावत को सूचना दी।
सूचना
मिलने के उपरांत कोटा से आई बैंक सोसाइटी के बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर
डॉ कुलवंत गौड़,स्व श्री मदनलाल जी (सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर) के नेत्रदान
लेने के लिए टैक्सी से रामगंजमंडी पहुंचे ।
इस
तरह से भाई दूज के पावन पर्व पर दो पुण्य आत्माओं के नेत्रदान संपन्न हुए
नेत्रदानी शोकाकुल परिजनों में संतोष है कि,भले ही हमारे घर में शोक के
कारण अंधकार हुआ है ,परंतु दुख की घड़ी में भी नेत्रदान हो जाने से आने
वाले समय में हमारे देवलोकगामी परिजनों से कोई दृष्टिहीन व्यक्ति आने वाले
समय में रंगों भरी दुनिया देख सकेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)