आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मार्च 2022

गुमानपुरा फ्लाईओवर का फाइनल लोड टेस्ट

 

गुमानपुरा फ्लाईओवर का फाइनल लोड टेस्ट
160 टन के 6 ट्रकों के साथ 48 घंटे तक नोट की जाएगी रीडिंग,
लोड टेस्टिंग के बाद आवागमन होगा शुरू
कोटा,12 मार्च 2022
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की निर्देशन में कोटा में चल रहे विकास कार्य अब अंतिम चरण में है । यातायात की सुगमता और शहर को ट्रैफिक लाइट फ्री शहर बनाने की श्रंखला में चल रहे फ्लाईओवस अंडर पास के कार्य पूर्ण हो रहे हैं । इसी श्रंखला में 57 करोड़ 45 लाख की लागत से निर्माण किए गए गुमानपुरा फ्लाईओवर का सिविल वर्क कंप्लीट होने के बाद फाइनल रोड टेस्ट किया जा रहा है। सब्जी मंडी ज्वाला तोप से वल्लभनगर चौराहे तक 1200 मीटर लंबे 32 स्पान, 31 पिलर्स से निर्मित फ्लाईओवर के फाइनल टेस्ट के पूरा होने के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टेस्टिंग प्रक्रिया सहित सभी प्रक्रिया पूरी कर जल्द आवागमन फ्लाईओवर से शुरू किया जाए।
यह टेस्टिंग की प्रक्रिया
सिविल वर्क पूरा होने के बाद फ्लाई ओवर का फाइनल लोड टेस्ट 160 टन वजन के 6 ट्रकों से किया जा रहा है, प्रत्येक ट्रक का वजन 27 टन रखा गया है। यह लोड टेस्ट सबसे लंबे स्पान पर किया जा रहा है , लोड टेस्टिंग का वक़्त 48 घंटे तक निर्धारित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...