आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मार्च 2022

कोटा में अभय कमांड कैमरे कोटा जिला न्यायालय परिसर ,, सहित कोटा की सभी रिहायशी होटलों में लगाने के निर्देश देने के क्रम में

 श्रीमती ज़ाहिदा खान
सुचना प्रोद्योगिक मंत्री ,
राजस्थान सरकार जयपुर ,

विषय ,, कोटा में अभय कमांड कैमरे कोटा जिला न्यायालय परिसर ,, सहित कोटा की सभी  रिहायशी होटलों में लगाने के निर्देश देने के क्रम में ,

मान्यवर ,

हाल; ही में , सुचना प्रौद्योगिकी विभाग के डी ओ आई टी आयुक्त संदेश नायक कोटा प्रवास पर थे ,, उन्होंने कोटा के पत्रकारों को बताया के कोटा में अभय कमांड के ज़रिये पुलिस का निगरानी तंत्र और मज़बूत करने के लिए , 583 कैमरे और लगाए जाएंगे , जिससे सम्पूर्ण शहर की आपराधिक गतिविधियां निगरानी में रह सकेंगीं ,, आदरणीय कोटा शैक्षणिक नगरी के साथ साथ , राजनितिक नगरी भी है , तो अपराध मामलों में भी ,वर्तमान में रिकॉर्ड बना रही है ,, कोटा जिला न्यायालय में रोज़ मर्रा सैकड़ों आपराधिक मामलों की सुनवाई के वक़्त , खतरनाक अपराधियों का भी कोटा न्यायालय में आना जाना रहता है , यहां गवाह को होस्टाइल करने , धमकाने सहित कई मामलों को लेकर ,, गैंगवार होने की संभावनाएं बनी रहती है , इसके पूर्व कई बार कोटा जिला न्यायालय में आपराधिक गतिविधियों के तहत , झग़डे फसाद हो चुके है , परिसर में , वकील , जज , पक्षकार , न्यायिक कमर्चारियों की सुरक्षा व्यवस्था , और आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए आवश्यक है के , कोटा जिला न्यायालय परिसर पूरी तरह से , अभय कमांड व्यवस्था की निगरानी में हो , ऐसे में , प्राथमिकता के आधार पर , कोटा जिला न्यायालय के तीन गेट ,, परिसर की न्यायालय आपराधिक बैरक ,, सहित मुख्य स्थान पर , निगरानी कैमरे लगाना ज़रूरी हैं , यहां पूर्व में हुए हमलों की घंटा के बाद , राजस्थान मानवाधिकार आयोग भी इस मामले में संज्ञान ले चूका है , लेकिन अफ़सोस अब तक यहां कैमरे से निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है , ऐसे में , कोटा जिला न्यायालय परिसर को भी जिला कलेक्ट्रेट परिसर  की तर्ज़ पर , अभय कमांड  व्यवस्था से जोड़ा जाए ,, मुख्य दरवाज़ों और अंदर परिसर में अभय कमांड के कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर अनुग्रहित करे ,
आदरणीय मंत्री महोदया ,, कोटा शैक्षणिक नगरी है , यहां कम उम्र के बच्चे , बच्चियां भी पढ़ने आती हैं , कोटा की कुछ होटलों , हॉस्टलों में , एक एक घंटे के कमरे देने की आम शिकायतें हैं , पुलिस कहती है , लिव इन रिलेशन शिप का मामला है , जो बाद में ,गंभीर हादसों , आत्महत्याओं , आपराधिक गतिविधियों जैसी घटनाओं को जन्म देती है , फिर लिव इन रिलेशन शिप अगर है , तो अपने अपने घरों में रहना चाहिए , एक एक घंटे के लिए होटलों में , लिव इन रिलेशन शिप कभी हो ही नहीं सकता , यहां तो व्यभिचार ही हो सकता है , कई बार ऐसी चपेट में , मासूम बच्चों के बहकावे में आने से भी घटनाये बढ़ सकती हैं ,ऐसे में ,कोटा की सभी होटलों ,, हॉस्टलों के मुख्यद्वार ,, निकास द्वार ,, पर अभी कमांड के नियंत्रण में ,, निगरानी कैमरों की संख्या बढ़ाकर , जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक , समाजसेवकों के निर्देशन में , हर रिहायशी होटल , रिहायशी हॉस्टल में , कैमरे लगवाने के निर्देश जारी करे , इसके लिए चाहे अतिरिक्त बजट देकर , कैमरों की संख्या 583 से बढ़ाकर दुगुनी भी करना पढ़े , तो दुगुने कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर अनुग्रहित करें ,, ,
आदरणीय मंत्री महोदय , यह एक गंभीर चिंतनीय विषय है , ,कोटा न्यायालय परिसर में वकीलों , न्यायिक अधिकारीयों , कर्मचारियों , पक्षकारों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है , जबकि ,, लिव इन रिलेशन शिप के नाम पर , कोटा की होटलों में व्यभिचार को रोकने के लिए यह अत्यंत आवश्यक क़दम हो गया है, आपसे निवेदन है की कोटा नगर निगम क्षेत्र में आने वाली हर होटल , रिसोर्ट , हॉस्टल जहाँ जहाँ भी रिहायशी व्यवस्था हो वहां वहां मुख्य द्वार और निकासी द्वार पर तो कम से कम , अभय कमांड नियंत्रण वाले कैमरे लगवाए जाए और कोटा जिला न्यायालय परिसर के तीनों मुख्य दरवाज़ों , सर्किट हाउस की तरफ वाले दरवाज़े सहित ,,  अपराधियों की न्यायालय की बैरक ,   न्यायालयों के बाहर ,, परिसर में जहाँ वकीलों के बैठने की व्यवस्था है , वहां अतिरिक्त कैमरों की स्वीकृति जारी कर ,तुरंत कैमरे लगाने के निर्देश जारी कर अनुग्रहित करें ,,

भवदीय
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
महासचिव
ह्यूमन रिलीफ सोसायटी
2 थ 15 मैन रोड ,विज्ञाननगर कोटा राजस्थान 324005
मोबाइल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...