दीप्ति जैन बनी विनर् गोल्ड कॉइन अग्रवाल डायमंड एवं टेंपटेशन लेडीज क्लब द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिता ब्राइडल फोटो कॉन्टेस्ट
कोटा। चौपाटी बाजार कोटा का पहला फाइव स्टार रेटेड हॉलमार्क ज्वेलरी शोरूम अग्रवाल डायमंड एवं टेंपटेशन लेडीज क्लब द्वारा महिलाओं के लिए पिछले 2 वर्ष की भांति इस वर्ष भी डायमंड क्वीन ब्राइडल पिक्चर कॉन्टेस्ट (चांद सा रोशन चेहरा) प्रतियोगिता के विनर्स को रेस्टोरेंट में समारोह करके पुरस्कार दिए। अग्रवाल डायमंड की निदेशक एवं टेंपटेशन लेडीज क्लब की चेयरपर्सन सुबाश्री जैन सर्राफ ने बताया कि लगभग 545 महिलाओं ने कॉन्टेस्ट में भाग लिया है,सभी ने अपना अच्छा ब्राइडल ड्रेस अपने अच्छे गहनों के साथ अपना ब्राइडल फोटो अच्छा ड्रेसअप व गहनों सहित एक व्हाट्सएप नंबर पर भेजा!
यह भेजा गया फोटो, अग्रवाल डायमंड के फेसबुक पेज पर लोड किया गया जिस फोटो को सबसे ज्यादा लाइक किया वही फोटो विजेता घोषित हुआ!
अग्रवाल डायमंड एंड ज्वेलर्स की निदेशक श्रीमती माधुरी जैन सर्राफ ने बताया कि इस ब्राइडल फोटो कांटेस्ट में कोटा की श्रीमती दीप्ति जैन को अग्रवाल डायमंड के ओम जैन सर्राफ ने प्रथम पुरस्कार गोल्ड कॉइन से नवाजा गया! उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्राइडल फोटो का विजेता घोषित किया गया!
अपने संबोधन में ओम जैन सराफ ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में हम महिलाओं से कोई भी एंट्री फीस नहीं लेते और इस तरह के आयोजनों से महिलाओं में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विकसित किया जाता और आत्मविश्वास आता है!
वहीं दूसरी तरफ सांत्वना पुरस्कार के रुप में श्रीमती मधु विजय,आफरीन अब्बासी, प्रियंका विशाल शर्मा,रक्षा नरूका को सांत्वना उपहार दिए गए!
शहर के एक रेस्टोरेंट में हुए इस समारोह में 60 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)