कोटा पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत अब पारदर्शी ,संवेदनशील ,अपराधियों के लिए सख्त ,
फरियादियों के लिए फ्रेंडली फार्मूले के साथ
बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली के संकल्प के साथ हमारे बीच है ,, ,
,,,,,,,अख्तर खान अकेला ,,,,
कोटा शहर की नई पुलिसिंग अब नए चेहरे , नई उमंग , नए संकल्पों के साथ होगी , इसमें , पुलिस का चेहरा , आम जनता के लिए मानवीयता वाला होगा , तो अपराधियों के लिए , यही चेहरा सख्त रहेगा ,, नयी पुलिसिंग में साइबर क्राइम की धरपकड़ के साथ , पुलिस प्रशिक्षण , पुलिस कर्मियों की सुख , सुविधाएं , स्वास्थ्य और उनके अनुशासन पर भी ज़ोर रहेगा ,, नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने फीड बेक के बाद यही सब संकेत दिए है , कमोबेश यही सब ,, नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत , कोटा में , नई पुलिसिंग के संकल्प के साथ करने वाले है ,, केसर सिंह शेखावत ,, कोटा में कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व ही कोटा पुलिसिंग कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक लेते रहे है , उनके साथ धौलपुर कलेक्टर राकेश जायसवाल खुद कोटा में ऐ डी एम सीटी ,, कार्यवाहक जिला कलेक्टर रहे है , जिनसे भी उन्हें कोटा के बारे में फीडबैक मिलता रहा है , केसर सिंह शेखावत , कोटा में ,अपराध नियंत्रण के लिए , सर्वपर्थम फरियादी की सुनवाई के प्रति संकल्पबद्ध रहेंगे , तत्काल एफ आई आर , तत्काल कार्यवाही , झूंठे और फ़र्ज़ी मामलों में , वैज्ञानिक , यांत्रिक , निष्पक्ष अनुसंधान रहेगा , जबकि साइबर ठगी , साइबर ब्लेकमेलिंग , हनी ट्रेप , सहित ऐसे कई मामलों में , ढीलमपोल नहीं , अपराधी को , उसके मोबाइल नंबर या उसकी आई डी के माध्यम से , उसके फरार होने के प्रूव ही , उसे गिरफ्तार कर ,ठगी या ब्लेकमेलिंग के मामलों का खुलासा करने का प्रयास होगा , सफेद कॉलर अपराधियों सहित ,, आर्थिक अपराधियों , भूमाफियाओं के खिलाफ भी सर्वेक्षण कर , अभियान चलाने के प्रयास होंगे , ,केसर सिंह शेखावत ने भरोसा जताया है , के कोटा की पुलिस टीम बेहतर टीम है , और इस बेहतर टीम के साथ टीम भावना के साथ जन सहयोग से , अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर , कोटा में अलग अलग तरह के हो रहे अपराधों को नियंत्रित कर दोषी लोगों को सज़ा दिलवाने के सभी प्रयास होंगे , ,केसरसिंह शेखावत को भरोसा है, उनकी कप्तानी में , कोटा पुलिस के जवान , क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के मामले में , संवेदनशील , पारदर्शिता के सिद्धांतों से भरी पुलिस कार्यप्रणाली का सुबूत देंगे , केसर सिंह शेखावत चाहते है , के वोह अपराध , और अपराध के कारणों का पूर्व सर्वेक्षण करें , आम जनता , प्रबुद्ध लोगों से फीडबैक लें , और जनसहयोग से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही शुरू करें , ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ हो , आम जनता में पुलिस का भरोसा फिर से जाग्रत हो सके , कोटा पुलिसिंग में ,वर्तमान हालातों में , कोरोना महामारी नियंत्रण को लेकर भी , गाइड लाईन की पालना भारी चुनौती रहेगी , इसके लिए सभी वर्ग के लोगों से उनकी जनसहयोग की अपेक्षा है , जबकि ट्रेफिक पुलिस ,, विकास कार्यों के खिलाफ अनावश्यक चालबाज़ी से जो लोगों को भड़का रही है , उस पर भी अंकुश लगेगा , क़ानून की पालना सबके लिए ज़रूरी है , इसलिए अगर बढ़ी बढ़ी बसें , वॉल्वो बसें , स्लीपर कोच , वगेरा जिनमे , तहखाने बनाकर , , अवैध रूप से , माल का परिवहन हो रहा है , इसके बदले में , ट्रेफिक पुलिस जो कुछ भी कर रही है , वोह भी अधिकारीयों की निगाह में है , ऐसे में अगर पुलिस एक गरीब दो पहिये चालक का चालान बनाकर बहादुरी दिखाती है ,तो उसी पुलिस को अवैध रूप से निजी बसों का संचालन , उन बसों का शहर के व्यापरिक स्थानों पर अनावश्यक ठहराव , बसों के तहखानों में रोज़ मर्रा टनों से माल का अवैध परिवहन मामले में भी कार्यवाही करना ही होगी , नई पुलिसिंग में फरियादी की तत्काल सुनवाई हो, पुलिस का कार्यव्यवहार संतोषप्रद रहे , मानवीय रहे , ईमानदाराना रहे , क़ानून की बारीकियों , अनुभवों के साथ , प्रकरणों का निष्पक्ष निस्तारण हो , साइबर अपराधों के मामले तत्काल संज्ञान हो , इसके लिए , पुलिस कर्मियों के , प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित कर , पुलिसिंग में सुधार के प्रयास होंगे , बेहतर पुलिसकर्मयों को पुरस्कृत करने , और ढीलमपोल या भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को, पहले चेतावनी फिर उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की पहल भी शुरू होने की संभावना है , थानों में नियमित फीडबैक के लिए , शांति समितियों की बैठकों के आयोजन पर ज़ोर , ,मिडिया फ्रेंडली ,, पब्लिक फ्रेंडली व्यवहार के साथ , नए पुलिस की कप्तानी में , पुलिस की नई टीम आने की दावेदारी है ,, जिसमे अललाह उन्हें कामयाबी दे , यक़ीनन कोई काम नहीं है मुश्किल , अगर किया इरादा पक्का , और कई ज़िलों की अलगअलग तरह की पुलिसिंग के अनुभव के बाद , कोटा में यह चेहरा अगर ठान ले , तो आम जनता की कसौटी पर, नयी पुलिसिंग यादगार पुलिसंग , आमजनता की हितकारी पुलिसिंग , तत्काल अपराध नियंत्रण के लिए तत्पर निष्पक्ष कार्यवाही करने वाली पुलिसिंग का चेहरा बन सकती है , ,कोटा में , चोर गिरोह , अवैध हथियारों की तस्करी,, भू माफियाओं , आर्थिक अपराधियों की दादागिरी , नशीले पदार्थों की तस्करी , सटोरियों की पो बाराह , कबाड़ियों की चोर गिरी ,, के ई डी एल कम्पनी की लूट गिरी , होटलों में एक घंटे योन अपराधों की होटलिंग ,, जिस्म फरोशी के बाज़ार , बीसी संचालकों की ठगी , साइबर अपराधियों का कोकस ,, गैंगेस्टरों की मार्केटिंग और पुलिस सांठगांठ के सभी मामलों पर , अब नए सिरे से अपराध नियंत्रण के नए फार्मूले के साथ कोटा पुलिस काम करेगी , अल्लाह इन्हे कामयाबी अता फरमाए ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 जनवरी 2022
कोटा पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत अब पारदर्शी ,संवेदनशील ,अपराधियों के लिए सख्त , फरियादियों के लिए फ्रेंडली फार्मूले के साथ बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली के संकल्प के साथ हमारे बीच है ,, ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)