आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जनवरी 2022

**बड़ी धूम धाम से मनाया :::::::::::::::, गणतन्त्र दिवस व जश्ने सिद्दिके अकबर फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ कोटा,

 

**बड़ी धूम धाम से मनाया :::::::::::::::, गणतन्त्र दिवस व जश्ने सिद्दिके अकबर फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ कोटा,,,,,,,,,,,,,,,,,,🇮🇳🇮🇳🇮🇳 में आज दिनाक, 22 जमादिल आखिर बमुताबिक 26 जनवरी के मुबारक मौके पर कोटा शहर में हज़रत सय्यदना सिद्दिके अकबर रादियल्लाहु तआला अन्हु की बारगाह में खिराजे अक़ीदत पेश करने के लिए,अल्हाज मोहम्मद मियाँ साहब की सरपरस्ती में जश्ने सिद्दिके अकबर रदियल्लाहो तआला अन्हु बड़ी ही अक़ीदतो मोहब्बत के साथ मनाया गया, प्रोग्राम की सदारत हज़रत अल्लामा मौलाना रौनक़ अली अश्फाकी ने फरमाई, निज़ामत के फ़राइज़ हज़रत अल्लामा मोलाना कमरुद्दीन साहब ने बहुत खूब सूरत अंदाज़ में अदा किए प्रोग्राम का आगाज तिलावते कलामुल्लाह से मोलाना क़ारी अब्दुल हक़ ने खूबसूरत अंदाज़ में फरमाई, बाद तिलावत के नाते रसूल, व मनक़ब्ते सिद्दिके अकबर क़ारी इक़बाल निज़ामी साहब , हाफिज मुस्तकीम, व हाफिज शाने आलम साहब , मोलाना अनीसुर्रहमान ,ने जोरदार मनक़ब्ते सिद्दिके अकबर पढ़ी, जिसको सुन कर सामईन ने खूब दाद व तहसीन अदा की, परोगराम में खुसूसी वक़्ता मुक्र्रिरर हज़रत मुफ़्ती, इख़्तिसासुद्दीन साहब, व हज़रत मौलाना रौनक़ अली अश्फाकी रहे, मुफ़्ती साहब ने हज़रत सिद्दिके अकबर की जीवनी पर जोरदार नूरानी बयान फरमाया, हज़रत मौलाना रौनक़ अली ने हज़रत सिद्दिके अकबर रादियल्लाहु अन्हु के खिलाफत के दौर के वाकियात का बड़े जोशीले अंदाज़ में तज़किरात का जिक्र किया, प्रोग्राम में खुसूसी मेहमान सर्वोदय गुरूफ़ के डायरेक्टर गफ्फार मिर्ज़ा साहब के साहबज़ादे अज़हर मिर्ज़ा,व मज़हर मिर्ज़ा साहब, व जफर भाई ठेकेदार व अरशद अंसारी साहब रहे,सब लोगो ने प्रोग्राम की खूब सराहना कि, साथ ही शहर भर से ओलमाये किराम,व आइम्माये मसाजिद भर पुर तादाद में साथ रहे, जिसमे हज़रत मोलाना आरिफ साहब,हज़रत सूफ़ी ज़हीर साहब,हज़रत मोलाना फरमान,मोलाना मुमताज,मोलाना अब्दुल हलीम,मोलाना अनीसुर्रहमान, मोलाना मुशर्रफ क़ादरी, मौलाना फैसल क़ादरी, क़ारी रियाज़ अहमद, मुफ़्ती अख्तरुल क़ादरी, मोलाना इरफान अत्तारी दावते इस्लामी जमेआतुल मदीना के असातज़ा हाफिज इब्ने अली, हाफिज जावेद, मौलाना केसर, मोलाना गुलाम रब्बानी, मोलाना समीउल्लाह,मोलाना मुफिजुद्दीन, मोलाना नूरुल हसन, मोलाना कबीरुद्दीन,हाफिज तालिब मोलाना जमशेद,मौलाना हसीबुर्रह्मान,व कसीर तादाद में आइम्माये हज़रात ने शिरकत की, इस मौके पर गणतन्त्र दिवस के ताअल्लुक़ से सविधान के हितों की रक्षा करने की जिम्मा ओलमाये किराम ने लिया, ओर देश मे अमनो शांति भाई चारा कायम करने के लिए ओलमा व समाज के लोगो से अपील की, इस मौके पर शहर भर से खूब आमो खास लोगो ने शिरकत की, खालिद हकीमी,अख्तर बाबा, सरताज भाई कम्पाउडर,हाजी रमजानी ,मंगू भाई, आरिफ भाई, सप्पू भाई, नाजिर भाई, इमामुद्दीन जी, मास्टर मंजूर अहमद, रईस भाई, शाहिद भाई, क़य्यूम भाई,कैथून से साजिद भाई, अख्तर भाई, शाहिद भाई क़य्यूम भाई, आरिफ बोकड़ा, मोहम्मद माजिद,मोहम्मद,अबरार अहमद, फरीद अहमद, आकिल,मोहम्मद ताहिर अन्य कई लोगो ने शिरकत की, प्रोग्राम के आखिर में मख़सूस दुआएं की गई सलातो सलाम पढ़ा गया, लँगरे सिद्दिके अकबर लोगो मे तकसीम किया गया, इस मौके पर अल्हाज मोहम्मद मियाँ साहब ने सब लोगों का परोगराम में तशरीफ़ लाने पर सब का दिल से शुक्रिया अदा किया*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...