कोटा मंडल में डिजिटल भुगतान को मिल रहा बढ़ावा
यूपीआई से भुगतान करने पर यात्रियों को किराए में 5 प्रतिशत छूट
कोटा । आरक्षण टिकटों के किराए आदि का भुगतान यूपीआई या भीम एप्लीकेशन के जरिए करने वाले रेल यात्रियों को मूल किराए में 5 प्रतिशत छूट दी जा रही थी । इस छूट की समयावधि को रेल प्रशासन ने अब आगामी 12 जून 2022 तक विस्तारित कर दिया है । अब यात्रीगण किसी भी कंप्यूटराइज यात्री आरक्षण प्रणाली से टिकट यूपीआई या भीम एप के जरिए खरीदते हैं, तो उन्हें मूल यात्री किराए में 5% की छूट मिलेगी ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल माध्यम से भुगतान करने की व्यवस्था लागू की गई थी, जिसे अब आगामी 12 जून 2022 तक बढ़ा दिया है । अभी यह सुविधा मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध है।
कोटा मंडल के आरक्षण कार्यालयों में और बुकिंग कार्यालयों में टिकट खरीदते समय यात्रीगण पीओएस मशीनों का उपयोग कर सकते हैं । आरक्षण कार्यालयों के अलावा बुकिंग काउंटरों पर भी पीओएस मशीनों के जरिए भुगतान का विकल्प मौजूद है । कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । कोटा मंडल के शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, हिंडौनसिटी, गंगापुरसिटी, भरतपुर, बारां, बूंदी सभी स्टेशनों पर पीओएस मशीनें लगाई गई हैं । यात्री प्लेटफॉर्म टिकट और आरक्षण टिकट खरीदने के लिए पीओएस मशीनों के जरिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी किराया भुगतान कर सकते हैं
*नगद लेन-देन से बचें*
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमण से स्वयं को भी बचाएं और दूसरों को भी बचाना जरूरी है । इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से डिजिटल भुगतान करने के लिए यात्रियों को प्रेरित किया जा रहा है । यात्रीगण डिजिटल भुगतान करके 5% की छूट का लाभ उठाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)