आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जनवरी 2022

छठी शरीफ की नियाज़

 *आज 9 जनवरी को फ़ैज़ानें* *जन्नतुल बक़ीअ में अल्हाज* *मोहम्मद मियाँ साहब की ज़ेरे* *सरपरस्ती में हज़रत अल्लामा मौलाना रौनक़ की सदारत में छठी शरीफ की नियाज़ का एहतेमाम किया* गया बाद नमाज़ मग़रिब के प्रोग्राम *तिलावत के साथ शुरू किया, जिसमे शहर कोटा के मुफ़्ती अफसुरुल क़ादरी,क़ारी रियाज़, सूफ़ी ज़हीर,मौलाना आरिफ ,मोलाना कबिरुद्दीन,मौलाना, बुरहानुद्दीन, मोलाना मुशर्रफ ,मौलाना फैसल कोटरी, अन्य हज़रात ने शिरकत की *,जिसमे ओलमा ने मनकबत गौसो ख्वाजा पड़कर बारगाहे ख्वाजा में खिराजे अक़ीदत पेश की, इस मौके पर मौलाना रौनक़ अली ने ख्वाजा गरीब नवाज़ की जीवनी पर रोशनी डाली,बाद तक़रीर के सूफ़ी ज़हीर अहमद साहब ने हलकाये ज़िक्र बुलन्द आवाज़ से* *करवाया , बाद उस के फातिहा ख्वानी हुई, ओर लँगरे ख्वाजा का एहतिमाम* *हाजी मोहम्मद मियाँ साहब ने अपनी जानिब से रखा गया, मुल्क में अमनो अमान की भी खास दुआएं की गई,* *अल्लाह अपने हबीब के सदके में क़ुबूल फरमाये* आमीन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...