सेंट्रल नोटेरी रिनिवल मामलों में , विधि अनुसार छह माह पूर्व आवेदन के बावजूद भी अब तक , नोटेरी लाइसेंस रिनिवल कर नहीं भेजने के मामले , प्रधानमंत्री ने संज्ञान लेकर , केंद्रीय विधि विभाग को इस मामले शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं , इसके पूर्व , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कोटा के नोटेरी साथियों से मुलाक़ात के बाद , केंद्रीय विधि विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किये है ,,
भारत सरकार द्वारा नोटेरी के हर पांच साल बाद विधि अनुसार लाइसेंस रिनिवल के लिए छह माह पूर्व आवेदन होने पर , निर्धारित समयावधि खत्म होने के पूर्व ही , रिनिवल लाइसेंस भेजे जाते रहे है , लेकिन इस बार, नोटेरी लाइसेंस की समयावधि खत्म होने के बावजूद भी , आज तक , कोटा सहित राजस्थान और देश भर के अलग अलग राज्यों के नोटेरी लाइसेंस रिनिवल करके , नहीं भेजे गए है , इस मामले में अख्तर खान अकेला ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय को भी शिकायत की थी ,जिन्होंने इस शिकायत पर प्रसंज्ञान लेकर पहले मुगालते में ,राज्य सरकार के विधि सचिव को निर्देश दिए थे , लेकिन फिर दुबारा उनका ध्यानआकर्षण करने पर , उन्होंने , इस मामले में केंद्रीय विधि विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये है , निर्देश की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय ने अख्तर खान अकेला को भी सूचनार्थ भेजी है , कोटा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को भी , कोटा के नोटेरी साथियो ने अलग अलग ज्ञापन देकर , इस मामले में केंद्रीय विधि विभाग को शीघ्र ही , नोटेरी लाइसेंस रिनिवल कर भेजने के निर्देश दिए थे , उक्त ज्ञापन के बाद , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तत्काल संज्ञान लिया और केंद्रीय विधि मंत्री से भी बात की जबकि लिखित में भी इस संबंध में नोटेरी लाइसेंस रिनिवल करने के निर्देश जारी किये है , ज्ञातव्य रहे कि केडंर सरकार ने , नोटेरी लाइसेंस संबंधित संशोधन नियम तय्यार कर इस मामले में ,एक नोटेरी को सिर्फ अधिकतम 15 वर्ष तक के लिए ही लाइसेंस रिनिवल का प्रारूप तय्यार किया है , जो वर्तमान में वकीलों के विरोध को देखते हुए स्टीयरिंग कमेटी में भेज दिया गया है , ,इस कारण से नोटेरी रिनिवल अभी तक किसी के नहीं हो पाए है , जिससे नोटेरी का कार्य करने वाले लाइसेंसधारियों को काफी दिक़्क़तें आ रही है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
03 जनवरी 2022
सेंट्रल नोटेरी रिनिवल मामलों में , विधि अनुसार छह माह पूर्व आवेदन के बावजूद भी अब तक , नोटेरी लाइसेंस रिनिवल कर नहीं भेजने के मामले , प्रधानमंत्री ने संज्ञान लेकर , केंद्रीय विधि विभाग को इस मामले शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)