आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2022

पर्यटन और रोजगार का बड़ा माध्यम होगा चम्बल रिवर फ्रंट - नगरीय विकास मंत्री धारीवाल

 

पर्यटन और रोजगार का बड़ा माध्यम होगा चम्बल रिवर फ्रंट - नगरीय विकास मंत्री धारीवाल
डॉ.प्रभात कुमार सिंघल,कोटा
चंबल रिवर फ्रंट से कोटा में पर्यटन और रोजगार साधनों का विकास होगा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने फ्रंट के कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा कि किसी भी जगह के लिए पर्यटन का विकास रोजगार का बड़ा माध्यम बनता हैं।
धारीवाल ने कहा यहां विकसित किया जा रहा रिवर फ्रंट दुनिया के बेहतरीन रिवर फ्रंटों में से एक होगा। एक से एक नायाब 26 घाट बनाए जा रहे हैं। इतना आकर्षक होगा की पर्यटक देखते रह जाएंगे। इसके साथ ही कोटा के विशाल परकोटे के विशाल दरवाजों का जीर्णोद्धार कर खूबसूरत बनाया जा रहा है। इतना विशाल परकोटा शायद ही कहीं ओर देखने को मिले। कई ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं कि कोटा को अब राज्य में ही नहीं दुनिया में पर्यटन नगर के रूप में पहचाना जाएगा।
उन्होंने पर्यटन के सन्दर्भ में कहा कि आजउदयपुर,बीकानेर और भरतपुर में क्या हैं, जो भी है पर्यटन की वजह से हैं। अनेक शहरों की अर्थव्यवस्था का पर्यटन मजबूत आधार हैं। यही स्थित अब कोटा की बनने वाली हैं । कोटा में पर्यटन और रोजगार की अनंत संभावनाएं बन रही हैं।
धारीवाल ने बताया चम्बल रिवर फ्रंट का कार्य तेजी पर चल रहा हैं। पिछले दो सालों में अतिवृष्टि और कोविड़ की महामारी के बावजूद इसका काम नहीं रुका। यह सब वास्तुकार अनूप भरतिया और हमारे इंजीनियरों की मेहनत का ही परिणाम हैं। इसके लिए मैं इन सब की प्रसंशा करता हूं।
उन्होंने कोटा वासियों से अपेक्षा की कि वे इस धरोहर को सहेज कर रखें। उल्लेखनीय है कि 800 करोड़ रुपए की लागत से रिवर फ्रंट विकसित किया जा रहा हैं। इस दौरान अधिकारी साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...