झालावाड़ कलेक्टर पद पर कार्यरत श्री हरिमोहन मीणा के हाथों में अब कोटा क़ानून व्यवस्था की कमान होगी , श्री हरिमोहन मीणा ,, मूल रूप से करोली के है , हाल ही में झालावाड़ की क़ानून व्यवस्था के साथ , कोरोना नियंत्रण में सड़कों पर उतर कर आम जनता को समझाइश व्यवस्था इनकी खूबी रही है , ,कोटा कलेक्टर उज्जवल राठोड इसके पूर्व कोटा क़ानून व्यवस्था के नियंत्रक रहे है , उन्हें जयपुर विकास प्राधिकरण में जयपुर के विकास कार्यों को देखते हुए , वहां महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति दी गयी है ,, ,,हरिमोहन मीणा के लिए यूँ तो कोटा में , सियासी व्यवस्थाओं , समन्वय , आगामी चुनावी आंदोलन , कोरोना की लहर में नियंत्रण व्यवस्थाओं मामले में काफी कढ़ी चुनौतियां है , लेकिन हरिमोहन मीणा जहाँ रहे हैं , उनका चुनौतियों से सामना रहा है और अपने सूझ बुझ से यह बेहतर व्यवस्था बनाने में हमेशा कामयाब रहे है ,, हरिमोहन मीणा ने बताया एक दो दिन बाद वोह कोटा कलेक्टर का कार्यभार संभाल लेंगे ,,, करोली ज़िले की पंचायत समिति नादौती के गांव गोट्या का पुरा के हरिमोहन मीना पुत्र श्री स्व. मीठ्या लाल मीना का राजस्थान प्राशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति पर गांव एवं तहसील में खुशी एवं हर्ष की लहर थी वोह अब झालावाड़ के बाद कोटा जैसे बढे मुख्यालय पर कलेक्टर नियुक्त किये गए हैं ,, हरिमोहन मीना ने 10वीं गुढाचंद्रजी एवं 12वीं नादौती के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी, इसके अलावा राजस्थान कालेज जयपुर से इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं अंग्रेजी साहित्य में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पिता के बचपन में निधन हो जाने एवं घर में विपरीत परिस्तिथयों के होते हुए भी मेहनत, लगन से 1994 में राजस्थान प्राशासनिक सेवा में चयनित हुए थे। अब भारतीय प्राशासनिक सेवा में पदोन्नति हुई है। श्री हरिमोहन मे खादी बोर्ड में सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे हैं, हरिमोहन मीणा राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 7 मार्च 1994 मरण चयन के बाद भरतपुर ट्रेनिंग मजिस्ट्रेट रहे ,, जबकि हरिमोहन मीणा नदबई , धौलपुर ,भरतपुर , दौसा , अलवर , अजमेर सहित कई महत्वपूर्ण ज़िलों में ,प्रशासनिक पदों पर सफल कार्य करते रहे है , विकट परिस्थितियों में चुनावी आंदोलन के वक़्त भी , इनकी व्यवस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी क़ायल रहे है , , हरिमोहन मीणा झालावाड़ ज़िले में हाल ही में , कोरोना व्यवस्थाओं में जब सड़कों पर निकले , आम जनता से हाथ जोड़कर , मास्क पहनने , सोशल डिस्टेंसिंग , सेनेटाइज़ेशन , और कोरोना गाइड लाइन की पालना की अपील की तो लोग खुद बा खुद अनुशासन में आ गए ,, हरिमोन मीणा शिकायतों की सुनवाई के माध्यम से , सोशल मिडिया के माध्यम से , ट्विटर ,फेसबूक के ज़रिये जनता के साथ समन्वय स्थापित कर संवाद करते रहे है , उन्होंने झालावाड़ में भी जिला प्रशासन का अलग से फेसबुक पेज , ट्विटर एकाउंट बनाकर , आम जनता के बीच उनकी समस्याओं के समाधान खोजने की कोशिश की है ,, हरी मोहन शर्मा इसी हफ्ते कोटा कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करेंगे , लेकिन कोटा में एक तरफ भाजपा के ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष है , तो दूसरी तरफ केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के बेहिसाब विकास कार्यों की निगरानी , आम जनता से समन्वय का चुनौतीपूर्ण कार्य है , यहां क़ानून व्यवस्था संभालने की चुनौती है ,तो धरने , प्रदर्शन , आंदोलन के साथ कोरोना महामारी का नियंत्रण , कोरोना मरीज़ों का इलाज , आम जनता की समस्याओं की जनसुनवाई सहित ग्रामीण क्षेत्र की समस्या है , यहां पुराने जमे कर्मचारियों के निठल्ले पन की शिकायत है ,, बिजली , खाद , सिंचाई , फसल खराबा सर्वेक्षण , उनको दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि वितरण सहित कई चुनौतियां है , खासकर कोटा के विकास कार्यों में नगर विकास के चेयरमेन के नाते , व्यवस्थाओं की निगरानी , समयबद्ध विकास कार्यों की गुणवत्ता के काम के साथ उन कामों को पूर्ण करवाना भी कढ़ी चुनौती है , लेकिन हरिमोहन मीणा के लिए कहा जाता है , इनके लिए कोई काम मुश्किल नहीं है , जब क्या इरादा पक्का वाली कहावत कसौटी पर सही उतरती है, , श्री हरिमोहन टीम भाव से मिलजुलकर , अपने भरोसे के लोगों के साथ हर चुनौती का सामना कर कामयाब होते रहे है , और कोटा में भी जो चुनौतियां है , जो भाजपा कांग्रेस के समन्वय है, उस काम में यह एक कुशल प्रशासक साबित होने के सभी प्रयासों का फीडबैक लेते रहे है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)