आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2022

,,अजमेर के 810 वे उर्स की तय्यारी के साथ उर्स के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने की अल्लाह की बारगाह में कोटा में दुआ पेश की ,

 ,,,,अजमेर के 810 वे उर्स की तय्यारी के साथ उर्स के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने की अल्लाह की बारगाह में कोटा में दुआ पेश की ,
,,,
,दारुल उलूम मदरसा अता ऐ रसूल में दिनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम के लिए सी बी एस ई स्कूल भी शुरू होगा ,,
 
 दरगाह अजमेर शरीफ के चेयरमेन अमीन पठान का कामयाबी की दुआओं के साथ स्वागत ,
 
ख्वाजा गरीब नवाज़ यूनिवर्सिटी निर्माण कार्य सर्वसम्मति बनाकर शीघ्र ही शुरू किये जाने की कोशिशें अंतिम चरणों में ,
,,
,,ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर के 810 वें  उर्स के पहले ,, कोरोना बीमारी से देशवासियों की सुरक्षा की दुआ आज यहां दारुल उलूम अता ऐ रसूल में , राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन मंत्री दर्जा मौलाना फ़ज़्ले हक़ की सरपरस्ती में हुई ,, इस मौके पर दरगाह अजमेर शरीफ के चेयरमेन ,, आर सी एक के उपाध्यक्ष अमीन पठान भी मौजूद रहे ,,
दारुल उलूम अता ए रसूल रज़ा नगर स्टेशन क्षेत्र में आज कोटा के आलिमों ने मिलकर , कोरोना बिमारी के बढ़ रहे मामलों पर फ़िक्र जताते हुए , ख्वाजा गरीब नवाज़ के वसीले से अल्लाह की बारगाह में दुआ करते हुए ,, देश , दुनिया से इस कोरोना महामारी का खात्मा कर , आम जनता को सुरक्षित रखने , फिर से दुनिया को अपनी राह पर खुशहाली के साथ चलाने , की दुआ करते हुए , ,आगामी 29 जनवरी को ख्वाजा गरीब नवाज़ का 810 वां उर्स ,, अमन सुकून , बिना किसी अड़चन के सम्पन्न होने की दुआ भी की , मौलान फ़ज़्ले  हक़ ने खुदा की बारगाह में पेश दुआ में कहा के अल्लाह , कोरोना बिमारी सहित हर अला बला से देश के हर नागरिक को सुरक्षित रखे , और डॉक्टर्स , हकीम , सरकारें जो इस बीमारी से हिफाज़त के लिए हमे गाइड लाइन दे  रही है , अल्लाह हमे उनकी पालना करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए ,,, सर्वोदय पैरामाउंट ग्रुप , द्वारा आज दारुल उलूम रज़ा ऐ मुस्तुफा में यह कार्यक्रम रखा , उक्त कार्य्रकम के संयोजक साहिल मिर्ज़ा रहे , कार्य्रकम के पूर्व दरगाह अजमेर शरीफ के चेयरमेन अमीन पठान का , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने ,गुलपोशी  साफा बंदी कर स्वागत किया , इस मौके पर , सर्वोदय ग्रुप के चेयरमेन समाजसेवक गफ्फार मिर्ज़ा , दरगाह जंगलीशाह उर्स कमेटी के सदर ज़फ़र भाई ठेकेदार , सहवृत पार्षद हमीद गोड़ ,, अख्तर खान अकेला ,  शाहिद मुल्तानी , तबरेज़ पठान सहित कई आलिमों , मदरसों , संस्थाओं के अध्यक्षों का भी स्वागत किया गया , कार्य्रकम में बोलते हुए अमीन पठान ने कहा के अल्लाह का शुक्र है के ख्वाजा गरीब नवाज़ का 810 वां उर्स 29 जनवरी में शुरू होना है , इसमें सरकार से भी सकारात्मक सहयोग की गुज़ारिश है ,जबकि इस उर्स में वर्तमान हालातों को देखते हुए हमें सावधानी बरतना होगी , और कोरोना गाइड लाइन की ईमानदारी से पालना करते हुए ,बुज़ुर्ग , बच्चों को , घर से ही दुआ पेश करने की गुज़ारिश है , अमीन पठान ने , पूर्व चेयरमेन मदरसा बोर्ड मौलाना फ़ज़्ले हक़ के दारुलउलूम मदरसे में पढ़ रहे बच्चों की बेस्ट परफॉर्मेंस देखकर , प्रशंसा करते हुए कहा , के 15 साल के  कार्यकाल में ही इस मदरसे ने बढ़ी तरक़्क़ी की है , इस मदरसे के बच्चे , दिनी तालीम के साथ साथ , दुनियावी तालीम में अव्वलीन शिक्षा व्यवस्था से जुड़े है , जो आगे जाकर तरक़्क़ी करेंगे , कार्यक्रम में बोलते हुए मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने  कहा के मदरसे के संचालन में सभी का सहयोग रहा है , उन्होंने कहा के मदरसे को आधुनिक शिक्षा से जोड़ते हुए आगामी वर्ष में ,यहां दिनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम के लिए , सी बी एस ई का स्कूल भी शुरू हो जाएगा , ,मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने कोटा की धरती पर पले बढे कोटा के लाड़ले अमिन पठान की प्रशंसा करते हुए कहा के खुदा ने इनकी नवाज़िश कर , ख्वाजा गरीब नवाज़ की खिदमत का मौक़ा दिया है , जो फख्र की बात है , जबकि अमीन पठान ने अपनी हिकमत से , इनके कार्यकाल में ,दरगाह की हर समस्या का समाधान करते हुए , दरगाह के कई निर्माण कार्यों के साथ आकर्षक निर्माण करवाए है , अजमेर दरगाह ट्रस्ट की तरफ से , ख्वाजा गरीब नवाज़ यूनिवर्सिटी के लिए अस्सी बीघा ज़मीन अपने पजेशन में लेकर , बाउंड्री करवा दी गयी है , जहाँ जल्द ही राजस्थान  और दूरदराज़ के लोगों के लिए , ख्वाजा गरीब नवाज़ यूनिवर्सिटी की संग ऐ बुनियाद रखने की तैयारियाँ हैं जिसे अल्लाह बिना किसी परेशानी के जल्दी पूरी करें , एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने , समाजसेवा क्षेत्र में किये कार्यों के लिए अमीन पठान की प्रशंसा करते हुए कहा , के उन्हें मिली दुआओं का ही नतीजा है ,जो आज वोह ख्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स कार्यक्रमों के आयोजक है , जबकि मौलाना फ़ज़्ले हक़ , आज दारुल उलूम , मदरसे , दुनियावी तालीम के ज़रिये , राजस्थान भर में ,गरीब बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे है , कार्य्रकम का संचालन , दारुल उलूम मदरसा रजा ऐ मुस्तुफा के , मुफ़्ती कोनेन साहब ने किया , इस के पूर्व मदरसे के बच्चों ने , हम्द , नात , के अलावा खबूसूरत अंदाज़ के साथ ,तक़रीर पेश की जबकि इक़बाल क़ादरी नातख्वाह ने , पुरकशिश आवाज़ में नात पेश की ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...