नवनियुक्त कोटा जिलाकलेक्टर हरी मोहन मीणा , जनहितकार्यो के नए संकल्पों के साथ , इस नए साल में , बुधवार 19 जनवरी को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे ,, हरिमोहन मीणा सभी को साथ लेकर , बेहतर , एक्टिव पारदर्शी तरीके से कामकाज करने के लिए अपनी पहचान रखते है , झालावाड़ जिला पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया का ग्रह जिला है , वहां उनके पुत्र दुष्यंत सिंह सांसद है , फिर भी वहां राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक निष्पक्षता से पहुंचे , केंद्र सरकार की योजनाओं का समन्वय बनाकर , आम जनता तक हर प्रोजेक्ट का लाभ पहुंचाया जाए , इस मामले में , उन्होंने एक सेतू का काम करके दिखाया है , जबकि कोटा में एक तरफ , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , तो दूसरी तरफ केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के , बेहिसाब विकास और सोंदर्यकरण की योजनाएं है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की छत्तीस क़ौमों की योजनाओं की क्रियान्विति है , गाँधीवादी वैचारिक कार्यक्रमों के आयोजन है , आज़ादी के अमृत उत्सव के कार्यक्रम है , आम जनता की कृषि , खाद , बीज , पानी , बिजली , क़ानून व्यवस्था से जुडी कई समस्याए हैं , नगर विकास न्यास के प्रोजेक्ट है , कोटा को स्मार्ट सिटी कार्यक्रमों को सम्पादित कर,कोटा को अव्वल दर्जा दिलवाना है , कोटा क्लीन सिटी , स्वस्थ शहर के रूप में बनाना है, यहां पर्यटक योजनाओं को पंख लगाना है , कोटा एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट में समन्वय स्थापित कर , एयरपोर्ट के स्थान पर आगामी बजट में केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के अनुरूप , मिनी सचिवालय का प्रोजेक्ट तय्यार करवाकर उसे पारित करवाना है , जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिरंजीवी स्वास्थ्य कल्याण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसकी मॉनिटरिंग करना है , कांग्रेस सरकार की हर कल्याणकारी फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ बिना बहानेबाज़ी के , लोगों तक पहुंचे , इसकी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना ,है ,,जनसुनवाई ,, और जनसुनवाई के बाद , तत्काल समस्याओं का समाधान , या फिर ऐसी समस्याओं की अधीनस्थ लापरवाह नौकरशाहों के समक्ष पहुंचने पर आनाकानी पर उनके कान उमेठ ,कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करना है , हरिमोहन मीणा ,, चुनाव के दो साल पहले कोटा में तैनात हुए है , ज़ाहिर है , चुनावी व्यवस्थाओं में , नेतागिरी , पार्टी , पॉलिटिक्स को लेकर , कई बार बेवजह , धरने , प्रदर्शन , रैलियां , विरोध होते है , उसे भी इन्हे अपनी हिकमत से , मृदुल व्यवहार से समेटना है , सरकार की हर योजना की क्रियान्विति , सरकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद के पास बिना रुकावट के पहुंचे इसकी मॉनिटरिंग , उन्हें निष्पक्षता से करना है , हरिमोहन मीणा , विभिन्न पदों पर रहकर , अपनी चिरपरिचित शैली , आम लोगों से विचारविमर्श , के बाद , सभी को सुनवाई का मौक़ा देकर , जो भी , जनहित में विधिक रूप से सम्भव हो , वोह बोल्डली डिसीज़न के साथ , करने के लिए मशहूर रहे है , और कोटा में भी उनका यही अंदाज़ अगर रहा , तो यक़ीनन कोटा कलेक्ट्रेट में ,, ,आर एस गठाला , टी रविकांत के वक़्त का माहौल फिर से देखने को मिल सकता है , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
18 जनवरी 2022
नवनियुक्त कोटा जिलाकलेक्टर हरी मोहन मीणा , जनहितकार्यो के नए संकल्पों के साथ , इस नए साल में , बुधवार 19 जनवरी को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)