आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 दिसंबर 2021

खुदी को कर बुलंद इतना ,,,के हर तक़दीर से पहले ,,खुदा बंदे से पूंछे बता तेरी रज़ा किया ,,,,यह कथन राजस्थान सरकार के

 

खुदी को कर बुलंद इतना ,,,के हर तक़दीर से पहले ,,खुदा बंदे से पूंछे बता तेरी रज़ा किया ,,,,यह कथन राजस्थान सरकार के
मंत्री ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष बारां के हर दिल अज़ीज़ ,प्रमोद जैन भाया के लिए सही और सच साबित हुआ है ,,कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में एक समाजसेवक की भूमिका निभाने वाले ,,भाई प्रमोद जैन भाया ने ,,अपने क्षेत्र के हर समाज से जुड़े लोगो का दिल जित कर ,खुद का हर दिल अज़ीज़ कर लिया है ,,बारां सहित आसपास के क्षेत्रो में आज हालात ऐसे बन गए है के हर शख्स की जुबांन प्रमोद जैन भाया का नाम ,,भामाशाह के रूप में ,,समाजसेवक के रूप में ,,पालनहार के रूप में ,,चिकित्सा सुविधाएं देने वाले के रूप में ,बेघरों को बसेरा देने वाले के रूप में ,,सामूहिक निशुल्क विवाह में हज़ारों दूल्हा दुल्हनों को ,धर्म ,,समाज ,,अमीरी ,,गरीबी की परवाह किये बगैर आशीर्वाद देकर उन्हें खुशियां देने वाले के रूप में ,,किसानो के लिए संघर्ष ,,,मज़दूरों के लिए इन्साफ की लड़ाई लड़ने वाले ,प्रमोद जैन भाया ,,की पहचान अलग बन गयी है ,,मज़हबी कार्यक्रमों में धर्मगुरुओं के प्रवचन में लाखो श्रद्धालुओं को धर्म प्रवचन के लाभ दिलाने के लिए व्यवस्थाएं करने वाले व्यस्थापक के रूप में प्रमोद जैन भाया की पहचान इन्हे दूसरे कांग्रेस के नेताओ से अलग थलग कर ,,अनूठा बना देती है ,,,,,प्रमोद जैन भाया का हाथ हमेशा सकी दाता के रूप में रहा है ,,उनके दर से कोई पीड़ित खाली हाथ नहीं गया ,,कोई शोषित बिना इंसाफ के नहीं गया ,बस उनकी इसी अदा ने उन्हें बारां ज़िले सहित आसपास के क्षेत्रों में मोहब्बत का ,,पैगाम देने वाला बना दिया ,,एक मुखर कोंग्रेसी ,,कुशल नेतृत्व ,,कुशल प्रशासक ,,यारो के यार का तमगा ,,समाजसेवा के अनुकरणीय कार्य ,,बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रमोद जैन भाया के प्रबंधन में ,,राजीव गांधी की सभाये ,,राहुल गांधी की तीन तीन बढ़ी ऐतिहासिक सभाये ,,,कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा ,,,दस दिनों तक कई बार ,,गोरक्षक महाराज की धार्मिक कथा जिसमे हज़ारो नहीं लाखो लोगो की रोज़ ठहरने ,,खाने वगेरा की व्यवस्था वोह भी निशुल्क खुद की तरफ से ,,इन सभी कार्यो में उनकी अर्धांग्नी श्रीमती उर्मिला कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ रहती है ,,,हाल ही में बारां में आयोजित ऐतिहासिक दस दिवसीय धार्मिक कथा कार्यक्रम में लाखों लोगो की व्यवस्था ने उन्हें आकाश कर दिया है ,,कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन ,,बढे धार्मिक आयोजन ,,सार्वजनिक सभाये ,,राहुल गाँधी की सभाये ,प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की किसान न्याय यात्रा ,,,हज़ारो जोड़ो का निशुल्क विवाह निकाह सम्मेलन ,,कोटा ,,बारां के अस्पतालों में मरीज़ों की तीमारदारी में लगे लोगो को निशुल्क खाना ,दवाइयां वितरित करने वाले प्रमोद जैन भाया शायद हिन्दुस्तान के अकेले ऐसे नेतृत्व है जिन्हे सभी धर्म मज़हब के लोग ,बूढ़े बच्चे ,,महिलाये ,पुरुषः ,,बिना किसी सियासी पार्टी के जुड़ाव के उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा करते नज़र आते है ,,अकेले प्रमोद जैन भाया बारां ज़िले की चार विधानसभा सीट ,,झालावाड़ ज़िले की लोकसभा और विधानसभा सीटों को भी प्रभावित करते है ,,कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए पृथक कार्यालय ,,अतिरिक्त व्यवस्थाएं ,बाहर से आने जाने वालो की व्यस्थाएं ,,प्रमोद जैन भाया के निर्देशों पर लगातार चल रही है ,,ऐसे में जब बारां सहित आसपास के क्षेत्रो में प्रमोद जैन भाया अपने सद्कर्मो से लोकप्रिय भी है ,,लोगो के दिलो की धड़कन भी बने है तो फिर ,कांग्रेस में इनका भविष्य उज्जवल है ,स्वीकार्य नेतृत्व है ,,वर्तमान में राहुल गांधी के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने के बाद प्रमोद जैन भाया के इस कार्यकौशल ,,इस सेवा भावी स्वीकार्य सियासत का इस्तेमाल केंद्रीय नेतृत्व के रूप में भी किया जाना सम्भव लगता है ,,हाल ही में बारां की ऐतिहासिक धर्मकथा में आगंतुकों की सेवा में मुस्लिम समाज के लोग भी लगे थे जबकि प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी श्रीमती उर्मिला ने अपने धार्मिक भाषण ,,धार्मिक नेतृत्व की परिपक्वता के साथ ,,जो धार्मिक रासलीला करके दिखाई उससे पुरे पांडाल में वातावरण मज़हबी हो गया ,,श्रद्धालु झूम उठे ,,हालात यह हुए के भाजपा के सांसद दुष्यंत कुमार सहित कई दिग्गज भाजपाइयों को इस धार्मिक कथा में जाना पढ़ा ,,जिसमे आयोजक प्रमोद जैन भाया उनकी पत्नी श्रीमती उर्मिला जैन ने अतिथि देव भव की तर्ज़ पर सभी का ज़बरदस्त स्वागत सत्कार किया ,,,,उनकी महमाननवाज़ी से भाजपा के यह दिग्गज भी प्रफुल्लित थे ,प्रमोद जैन भाया के इस सफल कथा आयोजन के ,,हम कोटा से ,,प्रदेश कांग्रेस समिति के रूप में खुद में अख्तर खान अकेला ,,सुल्तानपुर पूर्व उपप्रधान रईस खान ,पोलायकला ,,पूर्व सरपंच ,पुष्पेंद्र सिंह ,कोटा देहात सचिव तबरेज़ पठान ,,सुन्नी मुस्लिम राष्ट्रिय मौलवी संघ के अध्यक्ष मौलाना रौनक अली ,,सीमलिया ब्लॉक के अकरम खान ,,ज़ाकिर मंसूरी ,,,,,सहित कई लोग गवाह बने ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...