दाई हलीमा ट्रस्ट के हॉस्पिटल निर्माण पर हटा स्टे,शुरू हुआ अस्पताल निर्माण का काम,स्टे के दौरान मुस्लिम कौम के हौसले और सब्र को सलाम।*
भीलवाड़ा दिनांक 25 दिसंबर21,
ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद रफीक अंसारी ने बताया कि दाई हलीमा ट्रस्ट के तहत दारुल उलूम सांगानेरी गेट पर अस्पताल निर्माण का काम चल रहा था लेकिन सिविल न्यायाधीश(पश्चिम)के न्यायालय ने अपने आदेश दिनांक 21.10.21 द्वारा अस्पताल निर्माण पर स्टे लगा दिया था जिससे निर्माण का काम पिछले दो माह से रुका हुआ था,इस पर ट्रस्ट ने उक्त स्टे ऑर्डर के विरुद्ध सक्षम न्यायालय एडीजे न.3 में अपील कर दी।
माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनकर दिनांक 24.12 21 को ट्रस्ट की अपील मंजूर करते हुए अस्पताल निर्माण पर लगाए स्टे को वैकेट (खारिज) कर दिया। इससे अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है,स्टे हटने से ट्रस्ट के सभी ओहदेदारान,सभी ट्रस्टीज और समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, कोर्ट के आदेशानुसार अस्पताल के निर्माण का काम जोर शोर से फिर से चालू हो गया है।
स्टे के दौरान मुस्लिम कौम ने जो हौसला और सब्र दिखाया और इस वक्त भी जिन्होंने ट्रस्ट में इमदाद की उनका जज्बा तारीफे काबिल है,ट्रस्ट ऐसे सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता है।
मोहम्मद रफीक अंसारी
चेयरमैन
दाई हलीमा मेटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल ट्रस्ट,भीलवाड़ा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)