सामाजिक कार्यों में अग्रणी परिवार में शोक,नैत्रदान सम्पन्न
समाजसेवी शान्ति भंडारी को भार्या-शोक,नैत्रदान सम्पन्न
कोटा
के सामाजिक कार्यों में सबसे अग्रणी परिवार प्रसन्ना-स्व०महावीर भंडारी का
नाम पूरे हाड़ौती में जाना माना नाम है । इस परिवार के कारण आज कई असहाय
निर्धन बच्चे न सिर्फ इनके आश्रम में पले-बड़े बल्कि, माता-पिता के न होने
के बावजूद वह आज विदेशों में भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं । कई सारे
बुजुर्गों को 'आश्रय' में रहने से नया जीवन मिला है।
आज
इसी परिवार की छोटी बहू शांता भंडारी,पत्नि श्री शांति भंडारी (75
वर्षीया) का छावनी स्थित निवास पर आकस्मिक निधन हो गया,उनके पति श्री शांति
चंद भंडारी ने देहावसान के तुरंत बाद,शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत गौड़ को
नैत्रदान करवाने के लिये सूचना दी ।
शाइन
इंडिया के ज्योति मित्र रोहित ओझा, तुरंत आई बैंक सोसायटी के टेक्निशियन
टिंकू ओझा को के साथ नैत्रदान लेने के लिये उनके निवास स्थान पर पहुंचे और
परिवार के सभी सदस्यों के बीच नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई ।
ज्ञात
हो कि शांति भंडारी जी नेत्रदान के कार्यों में भी काफी समय से अग्रसर
हैं,इनके प्रयास से वर्तमान में एमबीएस हॉस्पिटल परिसर में भगवान महावीर
विकलांग समिति के प्रांगण में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान को एक कार्यालय
नि:शुल्क दिया गया है । श्रीमती शांता भंडारी जी के निधन पर शहर के कई
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने और सामाजिक संस्थाओं ने शोक जताया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)