आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 दिसंबर 2021

प्रभारी मंत्री का कोटा दौरा मंत्री परसादी लाल बोले महंगाई के लिए मोदी शाह जिम्मेदार, ऐसा ही रहा तो बीजेपी की विदाई तय

 

प्रभारी मंत्री का कोटा दौरा
मंत्री परसादी लाल बोले महंगाई के लिए मोदी शाह जिम्मेदार,
ऐसा ही रहा तो बीजेपी की विदाई तय
विनोद शर्मा
कोटा। देश मे महंगाई लगातार बढ़ रही है। देश की हालत खराब है। इसके लिए दो ही लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिम्मेदार है। ये आरोप लगाते हुए प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि आज देश में पेट्रोल से लेकर खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ गए। परसादी लाल रविवार को कोटा पहुंचे थे। 12 दिसंबर को कांग्रेस की ओर से जयपुर में होने वाली महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी रैली के संबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज रेलवे, एयरपोर्ट से लेकर हर चीज को उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है। जयपुर के अमित शाह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम केंद्र ने बढ़ाए है, राजस्थान ने नही। केंद्र के कर ज्यादा है, राज्य सरकार ने तो जनता को राहत दी है। देश में जब कांग्रेस सरकार थी, तब क्रूड ऑयल के दाम सबसे ज्यादा थे तब भी पेट्रोल 65 रुपए से ज्यादा नही गए। आज 100 से ज्यादा में पेट्रोल बिक रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कभी नही हुआ कि बीजेपी तीसरे चौथे नंबर पर आई,लेकिन अब वो हालात बन गए। अगर ऐसा ही रहा तो बीजेपी की विदाई तय है। जनता की आवाज को उठाने के लिए ही जयपुर में ये रैली आयोजित की का रही है।
कोरोना बचाव के लिए तैयार
मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि रैली में लाखों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रैली के दौरान कोरोना से बचाव के सभी उपाय किये जाएंगे। शामिल होने वाले सभी लोग मास्क लगाएंगे।
सरोज मीणा का इस्तीफा अभी स्वीकार नही
कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नही हुआ है। अभी भी कार्यालय में उनके नाम की पट्टी लगी है।
रेजिडेंट का मामला केंद्र का
रेजीडेन्ट चिकित्सकों के कार्यबहिष्कार के चलते सरकारी अस्पतालों में बिगङ रहे हालातों के बीच प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने केन्द्र सरकार से शीघ्र मुद्दा सुलझाने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि पीजी काउंसलिंग से जुङा ये मसला केन्द्र सरकार से जुङा हैं और राज्य सरकार इसमें ज्यादा कुछ कर नहीं सकती,हमने केन्द्रीय मंत्री को पत्र पहले ही लिख दिया हैं।हालांकि अस्पतालों में बिगङ रहे इन्तजामों को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हमने सीनीयर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगायी हैं और आगे भी आंदोलन के लम्बा और व्यापक होने की दशा में सारे आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
पीले चावल बांटकर जयपुर रैली का दिया निमंत्रण
मंत्री परसादी लाल मीणा ने बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों को पीले चावल बांटकर 12 दिसंबर की रैली में आने का निमंत्रण दिया साथ ही कहा कि सभी अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े करने के लिए आयोजित रैली को सफल बनावे।
जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी की अगुवाई में स्वागत एवं
अभिनंदन
कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने प्रभारी मंत्री श्री परसादी लाल मीणा एवं प्रदेश महासचिव एवं विधायक जीआर खटाना का कोटा में जगह-जगह पर स्वागत
अभिनंदन
किया गया तथा कांग्रेस कार्यालय में भी पदाधिकारियों व कांग्रेस जनों ने स्वागत व
अभिनंदन
किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...