अपने बुज़ुर्गों के बीच ,, एक बेटी ,एक बहु , एक बहन , एक कार्यकर्ता के रूप में , आशीर्वाद लेने पहुंची , बहन राखी गौतम ,,, भारी संख्या में आशीर्वाद देने पहुंचे वरिष्ठ नागरिकजनों के पहुँचने पर , अपने माता , पिता को याद करके सुबक पढ़ीं ,, राखी गौतम कोटा विज्ञाननगर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह की आयोजक थीं ,,, विज्ञाननगर स्थित राजीवगांधी सामुदायिक भवन में , आयोजित , प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव ,, कोटा दक्षिण की जांबाज़ प्रत्याक्षी , कोरोना संकट काल की वीरांगना बहन , राखी गौतम , सियासी हैसियत से आयोजक नहीं थीं , वोह एक सामाजिक सरोकार को लेकर , अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी बुज़ुर्ग , महिला , बुज़ुर्ग पुरुषों के साथ , सम्मान के साथ , उनका आशीर्वाद लेना चाहती थीं ,, उनके सारथि , विद्या गौतम , सहित पूरी टीम ,, इस आशीर्वाद व्यवस्था के मार्गदर्शक बने थे ,, बहन राखी गौतम ने , बढ़ी विनम्रता , आदर सम्मान से , पहुंचने वाली हर महिला , बहन , हर वरिष्ठ नागरिक , ज़िम्मेदार साथी का शाल ओढ़ा का सम्मान किया ,अभिवादन किया ,पैर छूकर आशीर्वाद लिया ,, मंच पर जब,राखी गौतम को,स्वागत बोल के लिए पुकारा गया , तो ,राखी गौतम ने वही चिर परिचित पारिवारिक बातचीत के अंदाज़ में साफ किया , में यहां कोई किसी सियासी पार्टी की नेता की हैसियत से नहीं हूँ, यह कोई , सियासी कार्यक्रम नहीं है , यह सिर्फ सामजिक कार्यक्रम है , इसलिए इसमें जो भी अतिथि आये है ,वोह सब मेरे पिता , और माता तुल्य है ,, राखी गौतम भावविहल हो गयीं, उन्होंने अपने स्वर्गवासी माता , पिता को याद करते हुए , सुबकियों के बीच , रुंधे गले से कहा ,, में आप सब में मेरे माता पिता को देखती हूँ , में आप लोगों के ज़रिये मेरे माता पिता का प्यार , उनका आशीर्वाद चाहती हूँ ,, सैकड़ों की संख्या में आये विज्ञाननगर के वरिष्ठ नागरिकों में , वरिष्ठ महिला ,पुरुषों ने , दोनों हाथ उठाकर , राखी गौतम का , गर्मजोशी से स्वागत किया ,, उनकी विनम्रता और आतिथ्य सम्मान की प्रशंसा की,, सभी ने राखी गौतम को बिना मांगे , विजयभव का आशीर्वाद भी दिया ,, कार्य्रकम को, भाई विद्यागोतम , लगातार व्यवस्थित कर रहे थे , वहां हर आगंतुक के गले में प्यार भरा मफलर , और एक खूबसूरत सफेद शॉल था , मंच पर , बैठे , राष्ट्रिय नहीं अंतर्राष्ट्रीय कवि , बशीर अहमद मयूख ने ,राखीगोटम के इस आतिथ्य आयोजन की जम कर प्रशंसा की, , कार्य्रकम में , आसिफ मरीज़ा , क्षमा मिर्ज़ा , महिपाल सिंह ,ईश्वर गंभीर , मोहम्मद मियाँ ठेकेदार , राजमल पाटोदी ,प्रमोद त्रिपाठी,ममता वर्मा, रेहान खान , मजीद भाई , अशफ़ाक़ अंसारी,,साहिब हुसैन , सोनू अब्बासी , जरगाम अंसारी , , सहित सभी पार्षद , पदाधिकारी , समाजसेवक , प्रत्याक्षी रहे लोग भी मौजूद थे , विज्ञाननगर स्थित राजीव गांधी सामुदायिक भवन बुज़ुर्ग वरिष्टजनों से खचाखच भरा था , और हर चेहरे पर ख़ुशी , मन में बहन राखी की कामयाबी को लेकर आशीर्वाद था ,, कार्य्रकम के बाद , सभी वरिष्ठ जनों को ,पुरखुलूस तरीके से ,, स्नेह भोज के बाद ससम्मान विदाई दी गयी, ,बहन राखी गौतम के आयोजन में , वरिष्ठ जनों का यह सम्मान कार्यक्रम एक इतिहास भी बन गया , ,जबकि वरिष्ठ लोग ही ,सही मायनों में सम्मान के हक़दार है ,उनके आशीर्वाद , उनके मार्दर्शन से ही, कामयाबी की राह की शुरुआत है , यह साबित भी हो गया है , बहन राखी गौतम , भाई विद्या गौतम को , इस सफल आयोजन के लिए बधाई , मुबारकबाद , भविष्य में इसी माह के अंतिम सप्ताह में ,आयोजित , चिकित्सकों , और चिकित्सा कर्मियों के भव्य सम्मान समारोह के मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम कार्यक्रम के लिए भी ,कामयाबी के लिए दुआएं , बधाई ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
15 दिसंबर 2021
अपने बुज़ुर्गों के बीच ,, एक बेटी ,एक बहु , एक बहन , एक कार्यकर्ता के रूप में , आशीर्वाद लेने पहुंची , बहन राखी गौतम ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)