आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 दिसंबर 2021

भारत को आज़ाद कराकर , विकसित देशों में शामिल कर ,

 भारत को आज़ाद कराकर , विकसित देशों में शामिल कर ,,  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बनाने वाली , भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी का आज स्थापना दिवस है , यह वही कांग्रेस है जिसने , देश को आज़ाद कराया , पाकिस्तान के घुटने टिकवाये , बांग्लादेश को आज़ाद कराया ,  देश के विकास , सामाजिक समरसता ,, छत्तीस क़ौमों के विकास की बात की , यह वही कांग्रेस है , जिसके नेताओं ने  देश की एकता , अखंडता क़ायम रखने के लिए , अपनी क़ुर्बानियां दी हैं ,, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,, संगठन का सम्मान करने वाली शख्सियत है , उन्होंने इस मौके पर जयपुर में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में , दो टूक शब्दों में , कांग्रेस के कार्यकर्ताओं , उनके पदाधिकारियों को ,, उनकी निष्पक्षता याद दिलाई, अशोक गहलोत ने इस शिविर के लिए , प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष , गोविन्द सिंह डोटासरा को धन्यवाद देते हुए साफ़ कहा , के संगठन को ,अपनी बैठकों में ,सरकार की गतिविधियों पर नज़र रखना चाहिए ,मुख्यमंत्री हों ,मंत्री हो उनसे मिलकर , समस्याओं पर बात करना चाहिए , और उनके सुझाव , शिकवे शिकायत , प्रस्ताव बनाकर भेजना चाहिए , ,,यक़ीनन एक वक़्त ऐसा ही था , जब, कांग्रेस संगठन ,प्रधानमंत्री , , मुख्यमंत्री, मंत्री कोन बनेगा , अपने स्तर पर संगठन ही तय करता था , कांग्रेस की इसी आत्मा को , ममता बनर्जी ने अंगीकार किया और आज , देश में एक अकेली टी एम सी ऐसी पार्टी है , जिसके शासन में , पार्टी पर कभी भी सत्ता , या मंत्री हावी नहीं हुए , विधायकों को भी , अगर कोई काम करवाना होता है , तो वोह , अपने क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष , प्रदेश कमेटी सदस्य , जिला अध्यक्षों से राय मशवरा कर , उनसे लिखित में सिफारिश करवाता है , तभी उन लोगों के काम होते है , यही वजह है , के टी एम सी में , कांग्रेस की मूल आत्मा होने से , वहां एक ब्लॉक अध्यक्ष की भी ,,मंत्री से ज़्यादा प्रतिष्ठा है ,कांग्रेस की भी कमोबेश यही आत्मा थी , अभी भी कुछ जगह यही क़ायम है ,लेकिन सत्ता , संगठन पर हावी होते देख कर ही ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने, कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों , को उनका कर्तव्य याद दिलाया है , और खुद , प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी , मुख्यमंत्री के इन सुझावों पर विचार कर ,भविष्य में शीघ्र ही, प्रदेश स्तर पर बैठक आयोजित कर , प्रस्ताव पार्टी करने केसुझावों  को स्वीकार कर, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है , ,, यह सही है ,अभी अधिकतम लोगों को , कांग्रेस का विधान , ,कांग्रेस संगठन की प्रक्रिया ,, बंदिशें , अनुशासन , कांग्रेस के झंडे और चुनाव चिन्ह के बीच का फ़र्क़ भी पता नहीं है,, , लेकिन अशोक गहलोत जैसे अनुभवी लोग , इस मामले में अब कार्यर्कताओं के ज़रिये , कार्य्रकमों को व्यवस्थित करने के प्रयासों में जुटे है , जिसमे , प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी लगातार कार्यक्रमों , धरने , प्रदर्शन , रैलियों के माध्यम से ,,  प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से , इसमें सुधार कर रहे है , और हर ,ज़िले  हर कस्बे , हर ब्लॉक में ,,कांग्रेस के बूथ स्तर से लेकर , ब्लॉक , प्रदेश कमेटी स्तर के कार्यर्कताओं , पदाधिकारियों के स्वाभिमान , सम्मान , के संरक्षण के प्रयास हों , और सत्ता  को निरंकुश होने से बचाने के लिए संगठन की लगाम उस पर हमेशा कसी रहे ,, एक बार फिर कांग्रेस की स्थापना दिवस पर सभी साथियों को बधाई , मुबारकबाद , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...