आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 दिसंबर 2021

शोक की घड़ी में 41 वर्षीय युवा का हुआ नेत्रदान परिजनों की सहमति पर,41 वर्षीय युवक का मरणोपरांत नैत्रदान

 

शोक की घड़ी में 41 वर्षीय युवा का हुआ नेत्रदान 
परिजनों की सहमति पर,41 वर्षीय युवक का मरणोपरांत नैत्रदान 


आज सुबह स्टेशन क्षेत्र के आदर्श नगर बापू कॉलोनी निवासी श्री प्रशांत शर्मा जी का सुबह जल्दी ही घर पर हृदय आघात निधन हो गया । कम उम्र में ही यह हादसा पूरे परिवार को भारी दुख में डाल गया प्रशांत जी आईसीआईसीआई बैंक कोटा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे । वह हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखने वाले,खुश-मिज़ाज,जिंदादिल और दूसरों के काम के लिये सबसे पहले मदद करने के लिये तैयार रहते थे । किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर,उसको मुसीबत से निकालने में उनको बहुत खुशी होती थी। 

3 वर्ष पहले उनकी पत्नी का भी आकस्मिक निधन हो गया था,पर उसके बाद भी वह अपनी 9 वर्ष की बेटी फाल्गुनी  और माता मीरा, पिता विमल कुमार के प्रति अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे थे ।

प्रशान्त जी की मृत्यु के बाद, छोटे भाई सुदर्शन जो कि एलआईसी में कार्यरत है,उन्होंने शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र मुकेश अग्रवाल को भैया के नैत्रदान के लिये सम्पर्क किया,आधे घंटे में मुकेश जी, ईबीएसआर के तकनीशियन के साथ उनके निवास पर पहुँचे, और वहीं  उनके नैत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 

प्रशान्त जी के माता पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं । दोनों ने ही प्रशांत के नेत्रदान में अपनी सहमति दी, नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान प्रशांत के चाचा जी गोपाल दत्त शर्मा व दीपेंद्र शर्मा और प्रशांत की करीबी मित्र देवेंद्र सिंह कुशवाह भी वहां मौजूद थे । ज्ञात हो कि शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से यह माह का 12वां नेत्र संकलन है ।

Shine India Foundation

AttachmentsMon, Dec 13, 7:27 PM (12 hours ago)


t
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...