आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 नवंबर 2021

केन्द्र द्वारा Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है

केन्द्र द्वारा Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है, फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र को और अधिक Excise Duty कम करनी चाहिए।
केन्द्र सरकार के Excise Duty कम करने से राज्य का VAT स्वतः ही कम हो जाता है। अतः केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 10 रूपये प्रति लीटर Excise Duty कम करने से VAT की दर में पेट्रोल पर 1.8 रूपये प्रति लीटर व डीजल पर 2.6 रूपये प्रति लीटर की कमी होगी। इससे राज्य के VAT राजस्व में लगभग 1800 करोड़ प्रति वर्ष की हानि होगी। इस प्रकार राज्य में पेट्रोल रूपये 6.8 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल 12.6 रूपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला प्रशासन, ऑयल कम्पनियों व पेट्रोल पम्पों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पेट्रोल/डीजल की दरों में कमी का लाभ सीधा आमजन को मिले।
हम जानते हैं कि जितनी Excise Duty केन्द्र कम करेगा, उसी के अनुपात में VAT स्वतः ही कम होता है, जैसा कि कल के फैसले से 1800 करोड का राजस्व राज्य को कम मिलेगा एवं 29 जनवरी, 2021 को 2 प्रतिशत VAT राज्य सरकार ने कम किया था तो 1000 करोड़ की राजस्व की हानि हुई। इस प्रकार कुल 2800 करोड़ के राजस्व की हानि प्रति होगी।
हम प्रारम्भ से ही केन्द्र सरकार को Excise Duty कम करने का आग्रह करते रहे हैं, जिससे आमजन को Excise Duty एवं VAT में कमी का लाभ एक साथ मिल सके।
मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करूंगा कि Excise Duty में और कमी करके महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत प्रदान करें। हमारी सरकार इससे होने वाली वेट राजस्व की हानि को जनहित में उठाने को तैयार है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...