, विधानसभा दो सो , राजस्थान में , कहने के नाम वाला गांधी , दिल्ली में ओरिजनल कहलाये जाने वाले गांधी ,, अपनी ज़िद पर अड़े रहकर ,, टोंक मुस्लिम रियासत के मुस्लिम वोटों से विधायक बने ,सचिन पायलेट की बगावत से , उनकी ज़बरदस्त हिस्सेदारी , फिर भी ,, तुम्हे , दो सो में से सिर्फ एक केबिनेट मंत्री , दो सो में से सिर्फ एक राज्य मंत्री , दो सो में से सिर्फ एक सलाहकार वोह भी गैर क़ानूनी झुनझुने वाला , यानी , दो सो में से सिर्फ डेढ़ परसेंट तुम्हारी , हिस्सेदारी और बदले ,में अठारह प्रतिशत में से पुरे के पुरे वोट , इनकी गिनती हर विधानसभा में , कहीं , अस्सी हज़ार से तो कहीं , एक लाख ,से कहीं पचास हज़ार से , कई जगह तो इनकी ज़मानत हमारी वजह से बचती ,है कई जगह तो , सिर्फ हमारे वोट , और इक्का दुक्का इनके समाजों के वोट से यह जीतते है ,,, फिर भी यह शर्मसार करने वाले फैसले , यह पीठ पर छुरा घोंपने वाली सियासत , न हिस्सेदारी , न भागीदारी , तो फिर बताओं , क्यों करते हो , तुम इनके साथ वफादारी ,,, तुम रहे होंगे इस देश के शासक ,, तुमने अंग्रेज़ों से देश को आज़ाद कराने के लिए , कर दिया होगा , अपना सब कुछ क़ुर्बान , तुमने पूरा देश देने पर भी , सिर्फ मिला होगा क़ब्रिस्तान , लेकिन दोस्तों ,तब तुम ज़िंदा थे , आज तुम मर गए हो , तुम्हारा ज़मीर मर गया है , तुम गुलाम हो , पिच्छ लग्गू हो ,, यही वजह है , के तुम अट्ठारह प्रतिशत होकर भी , तुम सो में से सो वोट , वफ़ादारी से देकर भी , तुम हर रोज़ , ज़िंदाबाद करने , गुलामी करने , हाथ बांधे खड़े रहने , तीतर से तीतर फंसाने वाली कहानी की तरह अपनी ही कॉम को हर चुनाव में भविष्य की उम्मीद जगाकर , एक मुश्त वोट दिलवाने के बाद भी , तुम्हे मिलता है सिर्फ बाबा जी का ठुल्लू , तुम गुलाम हो ,तुम तो नौकर , तुम्हारा ज़मीर तो सो गया है , तुम्हारा हक़ संघर्ष का वुजूद खत्म हो गया है , यही तो वजह है , के.. राजस्थान में , आज पैराटीचर्स ठिठुरती ठंड में अपना हक़ मांग रहे है , अल्पसंख्यक आयोग नहीं , हज कमेटी नहीं , वक़्फ़ बोर्ड नहीं , मदरसा बोर्ड नहीं , मेवात बोर्ड नहीं , वक़्फ़ विकास परिषद नहीं , अल्पसंख्यक वित् विकास निगम नहीं , उर्दू एकेडमी नहीं , उर्दू निदेशालय नहीं , राजस्थान में एक भी मुस्लिम महाधिवक्ता नहीं , पंद्रह सूत्रीय कल्याणकारी समितियां नहीं , अल्पसंख्यक मामलात विभाग का संरक्षक नहीं , यह तो तुम्हारे अपने मामले है , तुम्हारे अपने इदारे है , इसके अलावा तुम्हारा अठारह प्रतिशत होने पर भी , सीधा कांग्रेस की सरकार बनाने में कमोबेश पूरे के पूरे वोट डाले जाने पर भी , तुम्हे सिवाय , ज़िल्ल्त , उपेक्षा के क्या मिलता है , तुम्हारा खून नहीं खोलता , जब तुम्हे सालों दरी , पट्टियां बिछवाने के बाद , चुनाव के ऍन वक़्त पर , तुम्हारी पार्टी के हाईकमान द्वारा निर्देशित किया जाता है , जिसमे भारी उत्साह से काम करने के बाद भी तुम्हे कहा जाता है , मंच के आसपास , सभाओं में ,चुनाव प्रचार में , दाढ़ी वालों , और टोपी वालों को अलग थलग रखना , पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार की भी शुरुआत , सिर्फ मंदिर में पूजा से , तिलक से आरती की थाली से होती है , इतना सब होने पर भी , पहले तो , तुम हार जाओगे कहकर टिकिट नहीं देते ,, फिर अगर टिकिट मिल गया , तो बस , उस वक़्त तुम्हारी अपनी पार्टी के नेता , तुम्हारी अपनी पार्टी के परम्परागत वोटर , केंडिडेट को मुस्लिम कहकर , हिन्दुवाद के चलते , रिजेक्ट कर देते है ,, और तुम्हारे अपने परम्परागत वोट , जो तुम्हारे चुनाव चिन्ह पर जीते लोगों के ज़रिये मज़े करते हैं , वोह वोट के वक़्त ,तुम्हारी पार्टी के चुनाव चिन्ह को रिजेक्ट कर ,, दुश्मन पार्टी से आंतरिक समझौता कर ,उसे भारी वोटों से जिताते है , टिकिट मिलते ही , प्रचार करते है , कोंग्रेस को तो मुसलमानों की पार्टी बना दिया ,, कांग्रेस ने गलत टिकिट दे दिया , यह तो हारेगा , और जब यह हार रहा है , तो हम पागल है क्या जो अपना वोट बिगाड़ें , अरे यह तो कोई बात नहीं , जिला परिषद में , पूरा बहुमत से भी ज़्यादा बहुमत होने पर भी तुम क्रॉस वोटिंग कर हमे हरा देते हो , चलो हम चुनाव हार जाते हैं ,तो फिर नगर विकास न्यास के चेयरमेन , मनोनीत पार्षद ,, मनोनीत चेयरमेन गैर अल्पसंख्यक इदारों में हमे तुम क्यों एडजस्ट नहीं करते , लेकिन हम तो तीतर से तीतर फंसाने वाले है , हम इसी लायक है , बहुत कर लिया हमने शासन , बहुत लड़ लिए देश के लिए , अब हमारी बिसात , जूतों में बैठने की , दरी , पट्टी बिछाने की ही हैं , हाथ बाँध कर खड़े रहने की ही है , तुम्हारे इशारे पर , हमारे अपने समाज के जंग जो सिपाहियों को , या फिर लोकतान्त्रिक तरीके से किसी दूसरी पार्टी से लड़ रहे , प्रत्याक्षियों को , दलाल , बी पार्टी , रूपये लेकर खड़ा हो गया , इससे ज़्यादा प्रचार करवाने की नहीं हैं ,, अफसोस दिल्ली से लेकर , राजस्थान तक , यही नज़ारा ,है ,, हम सिर्फ वोटर , सिर्फ वोटर है , और नेतृत्व के नाम पर ,,. महत्वपूर्ण हिस्सेदारी के नाम पर , हमे अंगूठा सिर्फ अंगूठा दिखाया जाता है ,, अभी राजस्थान में ,, कथित गाँधीवादी , कथित मुसलमानों के हितेषी ने , फिर मंत्रिमंडल बनाया , दो सो विधानसभा सदस्यों में से , एक राज्य मंत्री , एक केबिनेट मंत्री , एक दिल बहलाने को ख़याल अच्छा है , वाला , गैर क़ानूनी , गैर संवैधानिक , मुख्यमंत्री के सलाहकार का पद दिया , दो सो में से एक केबिनेट मंत्री यानी आधा प्रतिशत , दो सो में से एक राज्य मंत्री यानी आधा प्रतिशत , दो सो में से एक सलाकार , यानी आधा प्रतिशत , ज़्यादा से ज़्यादा , एक दो संसदीय सचिव , यानी फिर आधा प्रतिशत , कुल दो सो विधायकों में से , प्रतिशत अधिकतम सिर्फ दो प्रतिशत ,, इसी लायक है हम , हम बगावत करना भूल गए , लोगों को अपनी हिस्सेदारी का अहसास कराना भूल गये , फिर हमे बहलाने , बहकाने , बरगलाने के लिए मिलेगा क्या , वक़्फ़ बोर्ड , मदरसा बोर्ड , अल्पसंख्यक आयोग ,, जेन समाज की भागीदारी के साथ , अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम , शायद , शायद मेवात बोर्ड ,, उर्दू एकेडमी ,, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम , अरे यह तुम्हारे अपने इदारे है , तुम्हे मिलेंगे , लेकिन , क्या दूसरे महत्वपूर्ण इदारे , तुम्हे दिया ,देते है नहीं ना , तो फिर आँखे खोलो , इनके आगे झुके हुए सरों को उठाओ ,, इनके आगे जुड़े हुए हाथों को खोलो , बगावत करो , इन्हे इनकी औक़ात बताओ , इन्हे बिहार याद दिलाओ, इन्हे उत्तर प्रदेश याद दिलाओ , इन्हे उड़ीसा , पश्चिमी बंगाल , याद दिलाओ ,,अरे तुम हो तो यह है , और फिर इस पर भी , इन्हे सत्ता में तुम लाओ , और फिर सत्ता में आते ही , तुम्हे यह तेजपात की तरह , कंडोम की तरह , टिश्यू पेपर की तरह निकाल दें , धिक्कार है तुम पर ,धिक्कार है हम पर , अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा , बगावत करो , जब तुम इन्हे जिताते तो हो तो तुम्हे ,, भागीदारी हिस्सेदारी नहीं मिलती , तो फिर यह हार भी जाएंगे ,तो फिर भी तुम्हारा क्या है , जो चला जाएगा ,, अरे भाजपा ने शहज़ाद पुनावाला ,,, यूनुस खान , सगीर अहमद , नजमा हेपतुल्ला , ज़फ़र मोहम्मद , शाहनवाज़ ,, मुख़्तार अब्बास नक़वी , अमीन पठान जैसे ना जाने कितने लोगों को , आसमान पर बिठाया है , और जिस पार्टी को आप सो में से सो वोट डालते हो , हाथ बाँध कर खड़े रहते हो , चुनाव प्रचार में तिलक लगवाते हो , पूजा करते हो , आरती करते हो , चरण छूते हो , क़दम बोसी करते हो , अपने ही कॉम को इनके कहने पर ज़लील करते हो , मुखबीरी करते हो , नुकसान पहुंचाते हो , उसके एवज़ में तुम्हे क्या मिलता है , सिर्फ तीतर से तीतर फंसाने का काम , अपनी कॉम में गद्दार कहलाने का लक़ब ,, ,, अंतर्मन जगाओ , ज़मीर को फिर से ज़िंदा करो , वोट की तलवार को , अपनी जीत का ,अपने हक़ों की लड़ाई का ज़रिया बनाओ ,,, अख्तर खान अकेला कोटा
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
22 नवंबर 2021
विधानसभा दो सो , राजस्थान में , कहने के नाम वाला गांधी , दिल्ली में ओरिजनल कहलाये जाने वाले गांधी ,, अपनी ज़िद पर अड़े रहकर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)