संविदा कर्मियों की हड़ताल को समाप्त करने की मांग , कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया
कोटा । कोटा मेडिकल कॉलेज एमबीएस अस्पताल रोड जेके लोन अस्पताल में संविदा कर्मियों के द्वारा मेडिकल इमरजेंसी के समय हड़ताल करना पूर्ण रूप से असंवैधानिक है इसको समाप्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया, कांग्रेस नेता अजय भान सिंह शक्तावत, सचिव एवं पार्षद साजिद खान लाला भाई ने कोटा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी यूडीएच मंत्री श्री शांति धारीवाल जी एवं चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा जी के नाम पर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग रखी की इस महामारी के समय संविदा कर्मियों के द्वारा जिस प्रकार हड़ताल की जा रही है यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है इस पर तुरंत कार्रवाई करना आवश्यक है वह जो इसके दोषी हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए । इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ नवीन सक्सेना जी से मिला और उन से भी हड़ताल समाप्त कराने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की ।
जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता संविदा कर्मियों को भड़का कर कोटा के अस्पतालों की व्यवस्था बिगाड़ने में लगे हुए हैं इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस महामारी के आपातकालीन स्थिति में हड़ताल करना पूर्ण रूप से असंवैधानिक और अमानवीय है अगर यह हड़ताल समाप्त नहीं करते हैं तो इन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और जो इसमें दोषी है उन्हें तुरंत हटा कर नए कर्मचारियों की भर्ती की जाए रोजगार कार्यालय से 1000 बेरोजगारों की लिस्ट लेकर उन्हें तुरंत अस्पताल में रोजगार पर लगाया जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सेवादल के प्रदेश ध्वज प्रभारी अमित सूद दीपक शर्मा अख्तर अहमद जॉनी वर्मा चंद्रशेखर सैनी, प्रहलाद कुमार आजाद जॉनी वर्मा पवन वर्मा महेश रेगर नवीन कुमार राजेश कुमार हकिम भाई आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)