नागर बने लाडपुरा अध्यक्ष, हाडौती विकास मोर्चा की कार्यकारिणी गठित
देवेंद्र गुर्जर
कैथून( कोटा)। कांग्रेसी विचारधारा के संगठन हाडोती विकास मोर्चा की लाडपुरा एवं कैथून नगर की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला रहे।
कार्यक्रम आयोजक नगर पालिका उपाध्यक्ष हरि ओम पुरी ने बताया कि विभीषण धर्मशाला में गुरुवार को हाड़ोती विकास मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हाडोती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शादाब खान ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांखला ने कहा कि हाडोती विकास मोर्चा एक ऐसा संगठन है जो संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता के सुख एवं दुख में पूरी टीम के साथ खड़ा रहता है।
विकास मोर्चा के लाडपुरा अध्यक्ष पद पर कृपा शंकर नागर, कोटा जिला महामंत्री अर्जुन जागा, कैथून नगर अध्यक्ष मोहम्मद वसीम बिहारी को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी, पार्षद भीम जागा, पूर्व पार्षद इरफान कचारा, अब्दुल सलीम महरौली, आसिफ भाई, कृष्ण मुरारी जागा, सुरेंद्र गुर्जर, राहुल, तौसीफ, छीतरलाल, रमेश जागा, देवीशंकर, मोहन इत्यादि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)