आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 नवंबर 2021

टेक-फेस्ट,आईआईटी मुम्बई और शाइन इंडिया की ओर से ऑनलाइन राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता कार्यशाला

 टेक-फेस्ट,आईआईटी मुम्बई और शाइन इंडिया की ओर से ऑनलाइन राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता कार्यशाला*


*2. टेक-फेस्ट,आईआईटी मुम्बई की ऑनलाइन राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता कार्यशाला*

नेत्रदान दृष्टिदान का एक बहुत बड़ा ऑनलाइन जागरूकता अभियान 28 नवंबर को टेक-फेस्ट, आईआईटी मुंबई और शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से,आयोजित किया जा रहा है। 

जिसमें शाइन इंडिया के अलावा देश की अन्य पाँच बड़ी सामाजिक संस्थाएं (NGO) भी भाग ले रही हैं,इस ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला में 54 से ज्यादा कॉलेजों के 10,000 से ज्यादा बच्चे,संस्थाओं के 25 वक्ताओं के साथ नेत्रदान के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।

इसी ऑनलाइन कार्यशाला की वेबसाइट का उद्दघाटन बुधवार को हिंदी फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने किया । सोनाक्षी स्वयं भी अपना नैत्रदान संकल्प ले चुकी हैं। उन्होंने कहा कि,मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा उपहार है जिसे आप किसी को दे सकते हैं- आंखों की रोशनी का उपहार। मृत्यु के बाद शरीर को जला या दफनाने से अच्छा है, की इनसे किसी का जीवन उजाले से भर दें । यदि भ्रांतियों और निरर्थक रूढ़िवादिता को दूर कर दें,तो देश में कॉर्निया की अन्धता को बहुत आसानी से दूर किया जा सकता है । हमें इसे एक विकल्प के बजाय एक जिम्मेदारी के रूप में देखने की जरूरत है।

झालावाड़ निवासी,आईआईटी मुंबई में तृतीय वर्ष में अध्ययन कर रहे छात्र और आयोजन समिति के सदस्य नभ अग्रवाल ने बताया कि,एक अच्छी सोच के साथ यदि युवा किसी नेक कार्य को अपने जीवन का लक्ष्य बना लें तो उनके लिये कोई भी काम असंभव नहीं है। इंजीनियरिंग के छात्रों के साथ नैत्रदान के विषय पर इतना बड़ा आयोजन पहली बार हो रहा है,इसके पीछे कारण यही है कि,किसी तरह से हमारे देश से कॉर्निया की अन्धता मिटे,हर घर खुशहाल हो,घर-घर रौशन हो ।

टेक-फेस्ट के इस नैत्रदान जागरूकता कार्यक्रम "दृष्टि" को सोशल मीडिया, फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से लाखों बच्चों तक पहुँचाया जायेगा। इसके साथ ही वेबसाइट लिंक http://techfest.org/drishti पर भी जाकर लोग अपना नैत्रदान संकल्प कर सकते हैं ।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि,इस अभियान के माध्यम से नेत्रदान की जागरूकता घर-घर पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, बच्चों के मन में नेत्रदान के प्रति जो भी भ्रांतियां होंगी उनको कार्यशाला के दौरान दूर किया जा सकेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...