सड़क निर्माण लापरवाही की वजह से जज साहब के पुत्र की हादसे में मोत की बात नहीं है, देश भर के हर लाल की मौत का मामला है , जिसमें हज़ारो हज़ार लोगों की अकाल मौत की वजह यह सड़क के अधिकारी , टोल टैक्स वाले है , सभी पे गेर इरादतन हत्या का मुकदमा होना चाहिए करोड़ों करोड़ के जुर्माने क्षतिपूर्ति होना चाहिए, सड़कें खुदी हुई , टूटी हुई , सांकेतिक चिन्ह नहीं, हाइवे की सड़कों पर , सड़क टेक्स वसूली के बाद भी , लावारिस जानवरों का पशुविहार बनी सड़कें , अघोषित गो शालाएँ , हादसे के रोज़ कारण बने है, ऐसे टेक्स वसूलने के बाद भी स्पीड अनुमत सड़कों पर ऐसे हादसे , हादसे नहीं, जानबूझकर गेर इरादतन हत्या है, टोल टैक्स ठेकेदार, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, मंत्री भी सज़ा के हकदार है, निकाय, सार्वजनिक निर्माण वगेरा भी दोषी होना चाहिये, अख़्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)