कोटा ।
राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के तहत जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज हाडोती के ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर अभियान के तहत लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया शिविर में आए लोगों से रूबरू होकर उन्होंने आमजन से सरकार द्वारा दी जा रही छूट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का आवाह्न किया,वही कोटा नगर विकास न्यास की और से अभियान के तहत लगातार आयोजित किये जा रहे शिविरों में भी बड़ी संख्या में आम जनता को बड़ी राहत मिल रही है। शहर के नयापुरा महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित शिविर में आज बड़ी तादाद में आवेदकों को पट्टे वितरित किए गए। पट्टा वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने शिरकत की और अभियान को अभूतपूर्व अभियान बताते हुए आमजन से शिविरों में पहुचकर अपने भूखंड और मकान का मालिकाना हक़ हासिल करने का अपील की। पट्टा वितरण समारोह में नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, उप सचिव चंदन दुबे सहित न्यास के अधिकारी कर्मचारियो के साथ शिविर में पट्टा लेने पहुँचे बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)