मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी जोधपुर ओर जन्नत फाउंडेशन की ओर से *3, 4 दिसम्बर 2021* को जयपुर में 2 दिन की *लीडरशिप एन्ड गवर्नेंस फेलोशिप* का आयोजन प्रस्तावित है , इसमे राजस्थान के कुछ चुनिंदा *अल्पसंख्यक वर्ग के पार्षदों एवं उभरते हुए लीडर्स* के लिए निम्नलिखित सेशन्स एवं कार्यक्रम प्रस्तावित हैं :-
◆ *राजस्थान विधानसभा* - लोकतंत्र में विधानसभा के कार्य एवं इसकी भूमिका समझने के लिये *राजस्थान विधानसभा का दौरा*
◆ *डिप्टी ब्रिटिश हाई कमीशन* के साथ नव नियुक्त पार्षदों एवं उभरते हुए नेताओ की चर्चा ।
◆ *ब्रिटेन के कौंसिलर्स* के साथ हमारे नवनियुक्त पार्षदों एवं राजनेताओं की चर्चा ।
◆ *यूनिसेफ* राजस्थान के उच्चाधिकारी के साथ एक चर्चा ।
◆ मीडिया एवं शासन पर वरिष्ठ पत्रकार द्वारा सेशन ।
◆ सार्वजनिक नीति पर *RAS* अधिकारी द्वारा सेशन ।
◆ *टॉक जर्नलिज़्म* के वरिष्ठ रानीतिक सलाहकार द्वारा सेशन ।
◆ सेशन - RTI ओर शासन
◆ सेशन - मानवाधिकार एवं समाज
◆ सेशन - संविधान
◆ सेशन - *सायबर सुरक्षा* एक्सपर्ट
◆ सेशन - *सोशल मीडिया और लीडरशिप*
इस फेलोशिप में भाग लेने के इच्छुक पार्षद / राजनेता *मंगलवार 30 नवंबर 2021* तक दिए गए *गूगल फार्म* को भर कर भेजे ।
इस फेलोशिप में वालंटियर करने के इच्छुक कॉलेज स्टूडेंट्स / युवा *सोमवार 29 नवंबर 2021* तक *Fellowship Volunteer* लिख कर अपना सी वी (CV / Resume) *9982222225* पर व्हाट्सएप करें ।
धन्यवाद
म्हे थांका, थ्है म्हाका
*मोहसिन रशीद टोंक*
फेलोशिप कोऑर्डिनेटर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)