यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर एयरोड्राम के नजदीक मोटर मार्केट के किनारे सड़क पर बोडियॉ और थड़ी लगाकर व्यवसाय करने वालों को नगर विकास न्यास की ओर से 4 योजनाओं के तहत पक्की दुकानों के कब्ज़ा पत्र सौपे जा रहे है। शहर के न्यू मोटर मार्केट व्यवसायियों को सुभाष नगर, ट्रक यूनियन के पास, विश्वकर्मा नगर तथा कर्णेश्वर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में बनाई गई दुकानों में नगर विकास न्यास द्वारा कैंप लगाकर पुनर्वास के साथ कब्जा दिया दिया जा रहा हैं। आज मोटर मार्केट में विशेष कैंप आयोजित कर मोटर मार्केट के मैकेनिक व व्यवसायियों को कब्जा पत्र सौंपे गए। वही मैकेनिकों ने शिफ्टिंग के लिए थडियों, बोडियॉ को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया है । क्षेत्र के मैकेनिक व्यवसायियों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का आभार जताते हुए कहा हैं कि अब तक अतिक्रमी कहलाते थे। अब सभी सुविधाओं के साथ सरकार ने हमें दुकानों का मालिक बना दिया है इससे हमारा और परिवार का भविष्य सवरेगा । आज कैम्प के दोरान करीब 150 से अधिक दुकानदारों को कब्ज़ा पत्र सौपे गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)