आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अक्तूबर 2021

साथियो ध्यान दें, जनता की आवाज़, सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही महंगा नहीं हुआ

साथियो ध्यान दें, जनता की आवाज़, सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही महंगा नहीं हुआ 2014 के पहले:-
सीमेंट की कीमत 195 रुपये थी
अब 410 रुपए
स्टील की कीमत 3600 रुपये थी,
अब 6500 रुपए
रेत की 1500 रुपए की ट्राली,
आज 6000 रुपए में
मोटरसाइकिल की कीमत 50,000 रुपये थी।
अब 90,000 रु.
डिश रीचार्ज 110 रुपए था,
अब 450 रुपए
350 रुपये का था गैस सिलेंडर,
अब 982 रु
गैस सब्सिडी 250 रुपये थी,
अब 0 जीरो
60 साल में अकेले देश का था 55000 करोड़ का कर्ज,
अब 1 लाख 8000 करोड़ है
ड्राईविंग लाईसेन्स 250 मे बनता था
अब 5500 मे बनता है।
घरेलू असलहा का रिन्यूल 1000 में होता था
अब 6000 में होता है
40 करोड़ गरीबी रेखा मे थे,
अब 80 करोड़ आबादी गरीबी रेखा के नीचे जा चुके हैं
रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट 5 रुपये,
अब प्लेटफार्म टिकट50 रु
मिट्टी का तेल 20 रुपये प्रति लीटर,
अब 60 रुपए प्रति लीटर और मिलना भी बन्द हो गया है
मोबाइल इनकमिंग फ्री था
अब इनकमिंग जारी रखने के लिए 79 रूपये प्रतिमाह देना पड़ता है
ATM से पैसे निकालने का चार्ज Rs.0 था
अब 3 बार से ज्यादा निकालने पर हर बार 105 रुपये
देश पर 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था।
अब 25 लाख करोड़
सकल घरेलू उत्पाद प्लस 11% था
अब माइनस 24%
बेरोजगारी दर 2% थी,
अब 22% से भी ज्यादा है
7 साल बीत चुके हैं, निम्नलिखित से क्या हुआ, कितना हुआ??
1) कोई बड़ा अस्पताल नहीं बनाया गया।
2) न ही हम विश्वगुरु बन पाये।
3) न 15 लाख प्राप्त हुए।
4) कोई काला धन वापस नहीं आया।
5) न दाऊद, नीरव मोदी, मेहूल चौकसी और विजय माल्या या किसी एक बैंक भगौड़े को पकड़ कर भारत वापस लाया गया।
6) 7 साल मे नए रोजगार बढ़ने के बजाय रोजगार घटे ।
😎 न गंगा मईया स्वच्छ हो पाई।
7) महिलाओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके।
😎 कोई स्मार्ट सिटी नहीं मिला।
9) कोई बुलेट ट्रेन नहीं चली।
10) कोई आतंकवादी गतिविधि या घटना नहीं रुकी
11) कोई मुद्रास्फीति कम नहीं हुई।
12) कोई पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं हुआ।
13) किसी किसान को सही कीमत नहीं मिली।
14) न कोई कश्मीरी पंडित घर नहीं लौटा
15) अब स्टार्टअप इंडिया का कोई अता पता नहीं।
16) न ही मेक इन इंडिया का।
17) और नही स्किल इंडिया का।
18) और नाही डिजिटल इंडिया।
19) कोई अच्छे दिन नहीं आए।
20) साहब की लाल आँखो से न चीन घबराया और न पाकिस्तान l
और धन्यवाद इतना पढ़ने के लिए

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...