छत्तीसगढ़ के CM के 86 वर्षीय पिता गिरफ्तार, जेल भेजे गए*
*ब्राह्मणों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी*
*बघेल ने कहा, कानून से ऊपर कोई नहीं*
एक राज्य के मुख्यमंत्री के पिता पर उसी राज्य में FIR हो जाए, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. आज CM के पिता को जेल भेज दिया गया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के बहिष्कार को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी. इसके बाद से ब्राह्मण समाज गुस्से में है और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. सर्व ब्राह्मण समाज ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत मिलने के बाद डीडी नगर पुलिस ने 4 सितंबर की देर रात नंद कुमार बघेल के खिलाफ धारा 153-A और 505-A के तहत FIR दर्ज किया है. पुलिस ने धार्मिक माहौल बिगाड़ने और आपसी सद्भाव को नुकसान पहुंचाने के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
क्या कहा था नंद कुमार बघेल ने ?
दरअसल पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज पर कई आपत्तिजनक टिप्पणीयां की थी. उन्होंने कहा था, "हम ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे क्योंकि वो परदेशी हैं, जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए उसी तरह से ये ब्राह्मण लोग या तो सुधर जाएं या गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हों.
CM भूपेश बघेल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है चाहे वह पिता हो क्यों न हो? उन्होंने पिता के बयान की निंदा भी की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)