कोटा के समाजसेवक , वरिष्ठ पत्रकार , रिछपाल पारीक , नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की विशेष आमंत्रित राष्ट्रिय सलाहकार समिति में सदस्य बनाये गए है ,, रिछपाल पारीक , प्रेस क्लब सहित कई पत्रकार संगठनों से जुड़े रहे है , वोह जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के भी प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता है ,रिछपाल पारीक , राजस्थान पत्रिका के स्वर्गीय कपूर चंद कुलिश द्वारा ,विशिष्ठ पत्रकारिता समाजसेवी सम्मान से भी पुरस्कृत रहे है ,, ,, रिछपाल पारीक के राष्ट्रिय कार्यकारिणी में मनोनयनन पर ,, कोटा जार इकाई सहित प्रदेश की सभी जार इकाइयों के पदाधिकारियों , पत्रकारो ने उन्हें बधाई दी है , रिछपाल पारीक , यूँ तो छोटे मंझोले समाचार पत्रों के साथ जुड़कर , क्षेत्र की हर तरह की समस्याओं के समाधान के प्रयासों में ,क़लम के सिपाही बनकर , जंग लड़ते रहे हैं , रिछपाल पारीक ने , कोटा प्रेस क्लब के भवन के निर्माण में भी अपनी विशेष भूमिका निभाई है , जबकि पत्रकारों के संगठन जार के साथ जुड़कर , उन्होंने राजस्थान भर में , जिला स्तरीय , संभाग स्तरीय , क़स्बाई स्तरीय , दर्जनों पत्रकार सम्मेलन आयोजित करवाकर , उन्हें पत्रकारों की समस्याएं उनके समाधान के तरीके खोजने के सफलतम प्रयास किये है , रिछपाल पारीक पत्रकार संगठन से जुड़कर , राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भी पत्रकारों की सुरक्षा क़ानून , उनके वेतन की वसिंगतियों , सुरक्षा व्यवस्थाएं ,, कल्याणकारी योजनाओं सहित कई मुद्दों पर , मुखर होकर मुद्दे उठाते रहे है , रिछपाल पारीक क़रीब चालीस वर्षों से , पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहकर , निर्विवाद रूप से , पत्रकारों की समस्या के समाधान में तो जुटे ही है , उनके स्वाभिमान , सम्मान की रक्षा के लिए जंगजू सिपाही की तरह लड़ रहे है , जबकि अख़बारों के माध्यम से , छोटे मंझोले समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान , क्षेत्रीय स्तर पर जनहितकारी समस्याओं को उठाकर ,उनके समाधान के प्रयासों में रिछपाल पारीक की भमिका सराहनीय रही ,चालीस वर्षों से रिछपाल पारीक , जननायक , देश की धरती , दैनिक जनसत्ता , जनजागृति सहित कई दर्जन छोटे , मंझोले समाचार पत्रों , मैग्ज़ीनों , न्यूज़ चेनल्स से जुड़कर ,, पत्रकारिता में मुखर रहे है , , रिछपाल पारीक ऐसे पत्रकार रहे है , जो 18 वर्षों तक , राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकार के रूप में मान्यता प्राप्त रहे , लेकिन उन्होंने ,, बस यात्रा ,ट्रेन यात्रा , लेबटोप सुविधा , पेंशन सुविधा ,, मेडिकल सुविधा , प्लाट , आवास सुविधा सहित किसी भी तरह की राज्य या केंद्र सरकार की कोई सुविधा नहीं ली है , रिछपाल पारीक , खबरों का प्रकाशन करना , और खबरों को लाकर , प्रकाशित करवाने , से लेकर , अख़बार वितरण व्यवस्था में लगे सभी , साथियों , जिनमे , रिपोर्टर्स , सम्पादक , प्रूफ रीडर्स , कम्प्यूटर ऑपरेटर्स , कम्पोज़र्स , प्रिंटर्स , अख़बार वितरक , विज्ञापन से जुड़े साथियों के हक़ संघर्षों के लिए , हर क़दम पर , उनके हक़ की लड़ाई में , अग्रणी लाइन में खड़े मिले है , ,रिछपाल पारीक यूँ तो किसी पहचान के मोहताज नहीं , लेकिन यह वही रिछपाल पारीक है , जिन्होंने कोटा में , नशा मुक्ति आंदोलन को अभियान के रूप में चलाया , यह वही रिछपाल पारीक है , जिन्होंने रक्तदान , महादान , के महत्व को , कोटा की जनता को सिखाया , यह वही रिछपाल पारीक है , जिन्होंने चिकित्सा सेवा समिति के माध्यम से , मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं , दवाये उपलब्ध कराकर , मरीज़ों को संरक्षण देने , उनकी मदद करने , उनके दुःख , उनकी तकलीफों में मददगार बनने के हौसले को जगाया , यह वही रिछपाल पारीक है , जिन्होंने कोटा के थड़ी होल्डर्स , ठेले , खोमचे वालों के लिए संघर्ष किया , उन्हें एक जुट किया , उन्हें कियोस्क दिलवाये , और राज्य स्तरीय , राष्ट्रिय स्तरीय सेमिनारों में , इस मुद्दे को उठाकर , राज्य और राष्ट्रिय स्तरीय थड़ी होल्डर्स के कल्याण के लिए क़ानून बनवाये ,, यह वही रिछपाल पारीक है , जिन्होंने , हर ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर में ज़िंदाबाद , मुर्दाबाद के आंदोलन किये , यह वही रिछपाल पारीक है , जो कोटा बाल न्यायालयों में , पांच वर्षों से भी ज़्यादा वक़्त तक , मजिस्ट्रेट दर्जा न्यायिक सदस्य रहे , यह वही रिछपाल पारीक है , जिन्होंने , रूपये के लालच में , एक प्रभावशाली ,अधिकारी के पुत्र के बलात्कार जैसे गंभीर आरोप को , एक गरीब बच्चे के सर लगा देने पर , टेक्निकल जांच की और दूध का दूध पानी का पानी करते हुए , उसे इंसाफ दिलाया ,, यह वही रिछपाल पारीक है , जो कोटा जिला विधिक न्यायिक प्राधिकरण पीठ के जिला जज के अध्यक्षता में , न्यायिक सदस्य के रूप में , चार वर्षों तक काम कर चुके है , और इस दौरान कई जनहितकारी , ,मामलों का निस्तारण बहुमत के आधार पर जनहित में करवाया है ,, दर्जनों संस्थाओं से जुड़कर , सक्रिय भूमिका निभाने वाले , राजस्थान सरकार की राज्य , जिला स्तरीय कई समितियों में भी सदस्य रहे है , वोह कोटा रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव के रूप में , कायाकल्प कर ,रेडक्रॉस की भवन सहित प्रशासनिक व्यवस्था बदलने के मामले में , मील का पत्थर भी साबित हुए है , ,बहुमुखी प्रतिभा के धनी , रिछपाल पारीक , जर्नलिस्ट एसोसिएश ऑफ़ राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारी है , समन्वयक है , मार्गदर्शक है , और इनकी इसी नेतृत्व , कार्यशैली , मिलनसार प्रबंधन को देखते हुए , राष्ट्रिय कार्यकारिणी में , इन्हे स्थान दिया गया है , रिछपाल पारीक को , उनकी इस नई राष्ट्रिय स्तर की ज़िम्मेदारी पर , दिली मुबारकबाद , बधाइयां ,,, रिछपाल पारीक को , उनके इस निर्वाचन पर , कोटा के दिनेश मामा , श्याम रोहिड़ा , सलीमुर्रहमान खिलजी , डॉक्टर डी ऍन गांधी ,, अख्तर खान अकेला , ओमेंद्र सक्सेना , हरि वल्ल्भ मेघवाल ,, धीरज गुप्ता , नीरज गुप्ता , सुबोध जैन , के डी अब्बासी , अनिल तिवारी , सत्यनारायण श्रीवास्तव , कुश कुमार मिश्रा , दिलीप शाह मधुप , के के शर्मा कमल , दुर्गा शंकर गहलोत , मनोहर पारीक , के एल जेन ,, क़य्यूम अली , रजत खन्ना , असलम रोमी ,, देशबंधु दाधीच ,, डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल , नरेश विजय वर्गीय ,, महेंद्र नाथ चतुर्वेदी , दुष्यंत सिंह गहलोत ,, भारत सिंह , सहित सभी पत्रकार साथियों , समाजसेवकों , ने उन्हें बधाई दी है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
08 सितंबर 2021
कोटा के समाजसेवक , वरिष्ठ पत्रकार , रिछपाल पारीक , नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की विशेष आमंत्रित राष्ट्रिय सलाहकार समिति में सदस्य बनाये गए है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)