आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 सितंबर 2021

जन-जन के लाड़ले जन टीवी चैनल के बेयुरोचीफ को जन्मदिन पर बधाई

 

जन-जन के लाड़ले जन टीवी चैनल के बेयुरोचीफ को जन्मदिन पर
बधाई
के डी अब्बासी
कोटा सितम्बर। जन टीवी के ब्यूरोचीफ, मिलनसार, हसमुख, पत्रकारिता के कार्य के लिये दिन-रात एक कर देने वाले शानदार व्यक्तित्व के धनी पत्रकार हरिराज सिंह के जन्मदिन पर आज उनके परिजन, साथी मित्रगण जिनमें शाकिर अली, के.डी. अब्बासी, अर्जुन अरविंद, मुकेश शाक्यवाल, नियाज़ मोहम्मद, गुल मोहम्मद सहित कई प्रियजन उनको
बधाई
और मुबारकबाद दे रहे हैं। उनका जन्मदिन उनके परिवारजनों ने जोरदार तरीके से मनाया। हरिराज को देखने के बाद आज भी लगता है की पुराने जमाने वाली मेहनत और ईमानदारी वाली पत्रकारिता करने वाले पत्रकार आज भी जिंदा है। पहले पत्रकार साधनों के अभाव में भी पत्रकारिता करता था लेकिन साधन पाने के लिये वह ईमानदारी से समझौता नही करता था। वह कभी भी किसी भी पार्टी का पट्टा गले मे नही डालता था बल्कि जज की भूमिका में रहता था और सच लिखता था। बिल्कुल वैसे ही पत्रकार की छवि है हरिराज सिंह की। हरिराज सिंह बूंदी जिले में रहते है जोकि रोजाना पत्रकारिता करने के लिये कोटा आते है। उनके बेग उनके चेनल की माइक आईडी , कैमरा और दिन के लिये खाने का डिब्बा। सिंह रोजाना बस से कोटा आते है और कोटा में सूचना मिलने पर तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं इसी कारण कभी भी उनसे कोई खबर नही चूकती है। चैनल से मिलने वाली वेतन से अपने घर का खर्च चलाते है। भले ही उनके पास साधन नही है लेकिन ऐसे खुद्दार है कि साधन पाने के लिये किसी भी पार्टी का पट्टा अपने गले मे डालना पसन्द नही करते है। सिंह को जब भूख लगती है तो अपना टिफिन निकालकर खाना खा लेते है। हरिराज सिंह पिछले 11 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे है। सिंह ने न्यूज़ एक्स्प्रेस, न्यूज़ इंडिया, टाइम्स नाउ, सहारा समय न्यूज़ चैनल में काम कर चुके है और वर्तमान में कोटा में जन टीवी के ब्यूरोचीफ के पद पर कार्य कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...