आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 सितंबर 2021

14 सितम्बर *हिन्दी दिवस*

 

14 सितम्बर *हिन्दी दिवस*
*राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण व्यास द्वारा रचित हिन्दी दिवस पर यह कविता*
*हिन्दी भाषा एक गंगा है*
भाषाओं की नदियों मे
हिन्दी भाषा एक गंगा है,
जो हिन्दी का सम्मान करे
उसका मन सुरंगा है,
भाषा बोली सभी निराली
कोयल गाती डाली डाली,
संस्कृत की कोख से जन्मी
उर्दू डिंगल की बहना है,
अलंकार, छन्दौ के साथ
गद्य पद्य एक गहना है,
सहित्य के हर सर्जन मे
हिन्दी सँग आगे बढ़ना है
अंग्रेजी को कहे प्यार से
आँगन मे मेरे रहना है,
शब्दों के विशाल समंदर से
सेतू हमें बनाना है,
घूम घूमकर हाथ मिलाकर
सबसे साथ निभाना है,
दुनिया के सब लोगों को
जन जन से हमें मिलाना है,
पशु,पक्षी और इंसानो को
सुरमई गीत सुनाना है,
हिन्द की बेटी हिन्दी को
सबको गले लगाना है,
तिलक लगाकर माथै पर
हिन्दी संग का साथ निभाना है,
लेकर तिरंगा हाथ मे अपने
हिन्दी का परचम फैलना है,
हिंद की पावन धरा पर
मिठी भाषा हम बोलैंगे,
सर्वनाम संज्ञा के साथ हम
भारत की महिमा गाएंगे,
हिन्दी के झरने का कलरव
जन जन तक़ पहुचाएंगे,
हिंदी की छत्र छाया में रहकर
हिंदी का सम्मान बढ़ाएंगे,
⚘जय हिन्द,जय भारत⚘
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...