आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 अगस्त 2021

कोटा जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य न्यायिक पीठ , एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी को , माउन्ट आबू ब्रह्ममाकुमारी आश्रम के एक कार्यक्रम में , राजस्थान बाल आयोग की चेयरमेन संगीता बेनीवाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

 

कोटा जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य न्यायिक पीठ , एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी को , माउन्ट आबू ब्रह्ममाकुमारी आश्रम के एक कार्यक्रम में , राजस्थान बाल आयोग की चेयरमेन संगीता बेनीवाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया , संगीता बेनीवाल के साथ , बाल आयोग के सचिव , ब्रह्ममाकुमारी की दीदी भी मौजूद रहीं ,, हाल ही में , राजस्थान भर की बाल कल्याण समिति के जिला अध्यक्षों , समिति सदस्यों की एक कार्यशाला , माउन्ट आबू में , सम्पन्न हुई , इस कार्यशाला के बाद , एडवोकेट आबिद हुसेन अब्बासी को यह सम्मान देने पर , कोटा के सभी समाजसेवक , पत्रकार , वकील साथी , उन्हें
बधाई
दे रहे है , एडवोकेट आबिद हुसेन अब्बासी , यूँ तो किसी पहचान के मोहताज नहीं , वोह नामचीन वरिष्ठ वकील है , दलित , पिछड़ों ,, शोषित , उत्पीड़ितों की वोह लगातार मदद करते रहे है , राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग हो , या फिर राज्य मानवाधिकार आयोग ,, यहां , इनकी ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के माध्यम से की गयी शिकायतों में , रोज़ मर्रा प्रताड़ित लोगों को , इन्साफ मिलता रहा है ,, आबिद हुसैन अब्बासी ,,, कोटा जिला न्यायालय में , कई सालों तक , अपर लोक अभियोजक , राजकीय अभिभाषक रहे है , प्रशासन शहरों की और शिविर हो , या फिर , छात्र , छात्राओं के प्रवेश , रोज़गार संबंधित दस्तावेजों की नोटेरी संबंधित कार्यवाही हो , यह मुफ्त में , उनकी नोटेरी कार्य सम्पादित कर , उनके हमदर्द बने रहे है ,, आबिद हुसैन अब्बासी को , कोटा सहित राजस्थान की दो दर्जन से भी अधिक , प्रदेश की समाज सेवी संस्थाओं ने , इनके सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया है , यह पाटनपोल इबादत घर के अध्यक्ष भी है ,, जबकि धार्मिक स्थलों से विधिक प्रक्रिया अपनाकर , वहां से अतिक्रमण हटवाकर , उन्हें बहु उपयोगी परिसर बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है , आबिद हुसैन अब्बासी , शिक्षाविद भी है , जबकि पत्रकारिता के अध्ययन के कार्यकाल से , यह पत्रकारिता , लेखन विधा से भी लगातार जुड़े रहे है ,,, राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड ने आबिद हुसेन अब्बासी को , कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी में , सचिव पद पर नियुक्त किया , जहां भी अनुशासन ,, व्यवस्था लागू करने का इनका अपना ऐतिहासिक कार्यकाल है , अपने साथियों के साथ मिलकर , लोगों की मदद करना , शोषित , उत्पीड़ितों की मदद के लिए , टीम वर्क करना ,, उन्हें जनहित याचिकाओं के माध्यम से , न्यायालयों से आदेश दिलवाकर , इन्साफ दिलवाना इनका प्रमुख उद्देश्य रहा है ,, ना किसी से दोस्ती , ना किसी बेर , के सिद्धांत के तहत , इनकी कार्यशैली के तहत ,, वर्तमान हालातों में , उपेक्षित बालकों के पुनर्वास के प्रति इनका एक तरफा अभियान है , यह सड़कों पर आदतन बच्चों , महिलाओं , बुज़ुर्गों को लेकर काफी चिंतित है , ऐसे उपेक्षित बालकों को आश्रय मिले , पुनर्वास सुविधा , शिक्षा मिले , इसके लिए यह विशेष तोर पर प्रयासरत है , जबकि सड़कों , रेड लाइटों ,, चौराहों , चाट पकोड़ी की दुकानों , चौपाटियों के आसपास , आदतन बुज़ुर्ग , महिलाये , या फिर प्रशिक्षित पेशेवर बच्चों को , देखकर , यह उनके पुनर्वास के बारे में , तत्काल प्रयासरत हो जाते है ,,कई ऐसे लोगों को , आबिद अब्बासी , सरकारी व्यवस्थाओं के माध्यम से रेस्क्यू करवाकर , आश्रय , शिक्षा , खाने पीने की सरकारी व्यवस्थाएं उन्हें दिलवा चुके है ,, आबिद अब्बासी , इंसाफ के मामले में ईमानदार हैं , अड़ियल है , वोह , नाइंसाफी के खिलाफ , ज़ुल्म , ज़्यादती के खिलाफ , षड्यंत्रों के खिलाफ , दलित , अल्पसंख्यक , प्रताड़ित , शोषित , पीड़ित ,किसी भी समाज , किसी भी धर्म का हों , अगर उसके साथ , ना इंसाफ़ी होते हुए देखते है ,पक्षपात होते हुए देखते है , तो फिर यह ,, बगावत का परचम उठाते है , चाहे वोह इनके साथ काम करने वाले संस्थागत लोग ही क्यों न हो , इनकी कोशिश होती है ,के संस्थागत लोग , भाईचारा , सद्भावना के साथ , जो काम उन्हें दिया गया है , नीतिगत तरीके से , विधिक प्रक्रिया से , क़ानून के दायरे ,, सरकारी व्यवस्थाओं के साथ , इंसाफ के साथ , संबंधित लोगों को , सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने , समाज को सुरक्षित करने के लिए , ईमानदारी से करें ,, आबिद हुसेन अब्बासी का एक ही नारा , खुदी को कर बुलंद इतना के हर तक़दीर से पहले , खुदा बंदे से खुद पूंछे , बता तेरी रज़ा क्या है ,,, क्यूंकि आबिद अब्बासी के ससुर ,, स्वर्गीय इब्राहिम कुरैशी ,, मध्य्प्रदेश सरकार में ,दिग्विजय सिंह के साथ मंत्रिमंडल में थे , एक दशक से भी ज़्यादा , केबिनेट मंत्री दर्जा , अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन थे , राष्ट्रिय साक्षरता मिशन के पुरोधा थे , विशिष्ठ सलाहकार थे , वर्तमान में ,इनके ब्रदर इन लॉ , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ,, गठन के वक़्त सहयोगी ज़िम्मेदार भी रहे है तेज़ तर्रार व्यवस्थापक भी है , लेकिन आबिद अब्बासी ने , हमेशा , खुद के बल पर ,, सीमित ही सही , सैद्धांतिक बुलंदियों की कामयाब कोशिश की है , ,उन्हें पुरस्कृत होने पर ,, बैटरी व्यापार संघ के अध्यक्ष , सलीम अब्बासी ,, पूर्व महासचिव अभिभाषक परिषद अजय नंदवाना , साहित्यकार चाँद शेरी , ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव अख्तर खान अकेला ,, अखिल भारतीय प कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मेहता , ,जेल सुधार समिति के , विनोद लालवानी ,, श्याम रोहिड़ा , प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज , जार के पूर्व अध्यक्ष हरि मोहन शर्मा , विख्यात लेखक , स्वतंत्र पत्रकार , डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल , के डी अब्बासी , डॉक्टर डी ऍन गांधी ,, तबरेज़ पठान , सुल्तानपुर के पूर्व प्रधान रईस खान ,, प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य , रामकुमार दाधीच ,, दिनेश खटीक , ईश्वर गंभीर ,, रघु गौतम , हरपाल राणा ,, दिलीप सिंह, एडवोकेट महेश शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज पूरी, कुमारी आशा मल्लाह, सोहेल खान , भानु प्रताप, विमल जैन , लियाक़त अंसारी , पदम् गौतम ,, अब्दुल रज़ाक अंसारी, महेन्द्र शर्मा , दिलीप पाठक, मुज़फ्फर राहीन , उमर सी आई डी, अज़ीज़ जावा, रामगोपाल चतुर्वेदी , निजामुद्दीन बबलू ,, अरुण भार्गव , पार्षद सलीना शेरी , सोनू अब्बासी , प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष आबिद कागज़ी ,,इंद्र मोहन हनी , सहित कई समाज सेवी संस्थाओं ने उन्हें
बधाई
दी है , उनका स्वागत किया है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...