राजनीति एक खेल है , मुद्दे फूटबाल है , और उनकी क्रियान्विति गोल है , बस इसी सेवा भाव , से लोगों के बीच रहकर , उनका हमदर्द बनकर , उनका दोस्त बनकर रहने वाले , चेयरमेन खेल विकास प्राधिकरण , पूर्व मंत्री दर्जा , राजस्थान सरकार , और पूर्व चेयरमेन अल्पसंख्यक विभाग ,, भाई निज़ाम कुरैशी को , उनकी कामयाबी , , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी , खुशहाली को लेकर , पुर खुलूस बेशुमार दिली दुआओं के साथ मुबारकबाद , बधाई ,, जी हाँ दोस्तों , निज़ाम कुरैशी किसी पहचान के मोहताज नहीं ,, अपने लोगों के हक़ के संघर्ष के लिए , हुकूमत की आँखों में आंखे डाल कर, , हक़ की लड़ाई लड़ने वाले यह बहादुर जांबाज़ सिपाही , फूटबाल के बहतरीन खिलाड़ी , कप्तान भी रह चुके है , सियासत में चाहे , कुछ नेता , कार्यकर्ताओं को , फूटबाल समझे , लेकिन निज़ाम कुरैशी ने ,कांग्रेस पार्टी को धर्म , और अपने कर्तव्य को , फुटबाल की तरह , वायदों की क्रियान्विति करते हुए , गोल करके , जीतने की कोशिश की है , वोह जीते भी है , खेल विकास प्राधिकरण के मंत्री दर्जा , चेयरमेन कार्यकाल में , निज़ाम कुरैशी ने , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ज़रिये ,, कई खिलाडियों को , खेल प्रतिभा प्रतोसहन के तहत , बेशुमार सुविधाएं दिलवाई , नौकरी दिलवाई , प्रशिक्षण सुविधाएं दिलवाईं , निज़ाम कुरैशी को प्रदेश के अल्पसंख्यकों में उनकी लोकप्रियता देखते हुए , भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने , उन्हें , अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश चेयरमेन नियुक्त किया ,, निज़ाम कुरैशी ने , जिला ,संभाग , ब्लॉक की कार्यकरिणियों ,, को लटकाया नहीं , चेयरमेन बनते ही , प्रदेश के हर संभाग में , संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किये , उनकी सलाह पर जिला और ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किये , फिर कार्यकारिणी का गठन करवाकर , पहले , जयपुर में , दो दर्जन से भी ज़्यादा अलग अलग कार्यकाल में ,प्रदेश स्तरीय बैठकें आयोजित की , विकट परिस्थितयों में ,भी , अल्पसंख्यक विभाग में जेन समाज ,सिक्ख समाज , बोध समाज , क्रिश्चियन समाज , मुस्लिम समाज को एक माला में पिरो कर , कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी , अल्पसंख्यक समाज को ,, मज़बूत किया , कांग्रेस के पक्ष में , हर ज़िले , हर कस्बे के , सियासी दौरों के साथ , रिचार्ज किया , हर चुनाव में प्रभारी , हर रैलियों में , ज़िम्मेदारी , हर आद्नोलन में भागीदारी ,, और हम है ,वोटर , हमे भी मिले , हमारी पंद्रह प्रतिशत हिस्सेदारी के नारों के साथ , कांग्रेस को मज़बूत किया , पंचायत चुनाव , पालिका , नगर निगम चुनाव ,विधायक , सांसद , चुनाव में , अल्पसंख्यकों , जिला , ब्लॉक अध्यक्षों , के स्वाभिमान , सम्मान के साथ , कांग्रेस के परचम को , लहराया , ,जीत दर्ज करवाई ,, निज़ाम कुरैशी वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सदस्य है , वोह लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों में जुड़कर , , कांग्रेस ज़िंदाबाद करने के प्रयासों में , अपनी वफादार टीम के साथियों के साथ हर क़दम पर , मौजूद रहते है , ,,निज़ाम कुरैशी निश्चित तोर पर , ,कांग्रेस के वफादार सक्रिय , सिपाही है , जो कांग्रेस ज़िंदाबाद के नारे के साथ आज भी ,, विकट हालातों में , कोरोना जैसी त्रासदी में , अशोक गहलोत के कुशल प्रबंधन , कामयाब व्यवस्थाओं के प्रचार प्रसार के साथ , ज़रूरत मंदों की मदद के लिए जुटे हुए है , जयपुर स्थित उनके गेस्ट हॉउस में , समाजसेवा मामलों , लोगों की समस्याओं की सुनवाई , उनके निराकरण के लिए अलग से व्यवस्था है ,, , वोह कहते है , देश में सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी के नेतृत्व में ही , विकास , इंसाफ , मज़बूती , क़ौमी एकता सम्भव है ,, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वोह चेयरमेन विकास प्राधिकरण के पद पर भी रहे है , और आज भी वोह अशोक गहलोत की कार्यशैली , उनकी गाँधीवादी , व्यवस्थाओं छत्तीस क़ौमों को साथ लेकर , दलित , गरीब , शोषित , उत्पीड़ितों , मज़दूरों , किसानों , जवानो , बेरोज़गारों , नौजवानों , महिलाओं , युवतियों , वृद्ध कल्याण सहित सभी व्यवस्थाओं में , अव्वल रहने की प्रशंसा में कहते है , के राजस्थान में , अशोक गहलोत ही गाँधी है , और सत्ता के ज़रिये लोगों की मदद के कार्यक्रमों की क्रियान्वति में अशोक गहलोत ही , सफलता की आंधी है , वोह अभी भी कांग्रेस के सिपाही के नाते , अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभा रहे है , ,अख्तर खान अकेला कोटा
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
16 अगस्त 2021
चेयरमेन खेल विकास प्राधिकरण , पूर्व मंत्री दर्जा , राजस्थान सरकार , और पूर्व चेयरमेन अल्पसंख्यक विभाग ,, भाई निज़ाम कुरैशी को , उनकी कामयाबी , , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी , खुशहाली को लेकर , पुर खुलूस बेशुमार दिली दुआओं के साथ मुबारकबाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)