आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अगस्त 2021

अल्फ़ाज़ों से , ज़ुल्म , ज़्यादती , भ्रष्टाचार , ना इंसाफ़ी की जंग कोई नई बात नहीं है , लेकिन उदयपुर के सी बी सी वायर , हिंदी न्यूज़ के संचालक , भाई अख्तर खान ,, ने इस जंग को निष्पक्ष , निर्भीक , आधुनिक बनाकर , पत्रकारिता की विधा को और आगे बढ़ाया है

 अल्फ़ाज़ों से , ज़ुल्म , ज़्यादती , भ्रष्टाचार , ना इंसाफ़ी की जंग कोई नई बात नहीं है , लेकिन उदयपुर के सी बी सी वायर , हिंदी न्यूज़ के संचालक , भाई अख्तर खान ,, ने इस जंग को निष्पक्ष , निर्भीक , आधुनिक बनाकर , पत्रकारिता की विधा को और आगे बढ़ाया है , ,स्वतंत्र पत्रकार , भाई अख्तर खान की आज सालगिरह ,यही उन्हें उनकी सालगिरह पर , पुरखुलूस दुआओं के साथ ,ढेरों बधाइयां ,,, मुबारकबाद ,, कहते ,है अल्फ़ाज़ों की जंग लढना तलवार की धार पर चलना है , डूंगरपुर से पढ़ लिखकर , क़लम पकड़ कर , महाराणा प्रताप की नगरी में ,स्वाभिमान ,, राजस्थान के अभिमान , बेईमानों , साम्राज्य वादियों के खिलाफ , संघर्ष को लेकर , एक बहादुर योद्धा की तरह जंग का सिपाही बनकर , तलवार की जगह , अपने हाथों में , एक क़लम , सिर्फ एक क़लम पकड़ कर भाई , अख्तर खान , इस इंसाफ की जंग के सिपाही बने , और आखरी लढते लढते कई बेईमान , भ्रष्ट लोगों ,, के खिलाफ जंग में एक जांबाज़ योद्धा बनकर , उन्हें हराकर , यह समाज की गंदगी जनहित में साफ़ करने में लगे रहे , कामयाब भी हुए ,, उदयपुर महाराणा प्रताप की इस नगरी में , इनके साथ इनके वफादार सिपहसालार हकीम खान सूरी नहीं थे , लेकिन फिर भी हमारी भाभी , इनकी शरीक ऐ हयात ने , अल्फ़ाज़ों की हर जंग में , निष्पक्ष पत्रकारिता के हर युद्ध में , भाई अख्तर खान का , एक योद्धा बनकर , एक सेनापति हकीम खान सूरी बनकर , क़दम ब क़दम , शाना बा शाना ,, कंधे से कंधा मिलाकर , साथ दिया है , भाई अख्तर खान , उदयपुर में ,पहले अंग्रेजी अख़बार से जुड़े , फिर हिंदी पत्रकारिता से जुड़े , लेकिन सभी जानते है , आज के आधुनिक युग में , चाहे अख़बार हो , चाहे सरकार हो , चाहे इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के न्यूज़ चैनल हों , सभी व्यापारी हैं ,, कोई मेले लगाता है , कोई छ छ हज़ार रूपये वसूल कर , घर पर एयरकंडीशन में आराम करने वाले लोगों को कोरोना योद्धा बना देता है ,, कोई व्यापारियों , प्रतिष्ठानों के प्रॉपर्टी डीलर्स के साथ मिलकर , मनचाहे लोगों को बुलाकर , एक लम्बी फहरिस्त के साथ , पुरस्कृत करता है , कूल मिलाकर पत्रकारिता के नाम पर ,चाटुकारिता , पक्षपात ,, व्यापार ,, सरकारी योजनाओं की क्रियन्विति , सरकारी घोषणाओं की विफलता उजागर करने की जगह , एक टास्क के तहत , मालिकों के इशारे पर , और मालिकों को सियासी लोगों ,उद्योपतियों के इशारे पर पत्रकारिता को मटियामेट किया गया है , बस भाई अख्तर खान , स्वामभिमानी थे , उन्हें उदयपुर के महाराणा प्रताप के स्वाभिमान की जंग का अहसास था तो उन्होंने , इधर ,, उधर , इशारों पर , एक वेतन भोगी कर्मचारी बनकर , क़लमकार बनने की जगह ,, इस व्यवसायिक पत्रकारिता के अकबर रुपी व्यापारीकरण साम्राज्यवाद के खिलाफ , महाराणाप्रताप से प्रेरणा लेकर जंग छेड़ दी , यकींनन जंग बढ़ी है , लेकिन महाराणा प्रताप की प्रेरणा , अख्तर खान के हौसलों के आगे यह जंग बहुत बोनी सी छोटी सी है , भाई अख्तर खान , यक़ीनन , महाराणा प्रताप की तरह , सुखी रोटी खा रहे होंगे , कई लोगों की ज़द में होंगे , प्रताड़नाएं झेल रहे होंगे ,, लेकिन उनके साथ , उनकी कमांडर , हकीम खान सूरी की तरह , उनकी शरीक ऐ हयात शबाना अख्तर है , उनके माशा अल्लाह दो फ़रमाबरदार , ज़िम्मेदार पुत्र है ,, वोह इस जंग में कभी डरे नहीं , हारे नहीं , घबराये नहीं , विचलित नहीं हुए , वोह पत्रकारिता को , गुलामी की मानसिकता से आज़ाद कराने के लिए , लगातार अपने यू ट्यूब चैनल ,, सी बी सी वायर , हिंदी न्यूज़ के साथ निर्भीकता के साथ ,डटे हुए , रोज़ , हर रोज़ , सुबह सवेरे , शाम को , अलग अलग मुद्दों के साथ , इनकी खबूसूरत आवाज़ में , बहतरीन निर्भीक , निष्पक्ष प्रस्तुतिकरण के साथ , इनके इस न्यूज़ चैनल के हज़ारों हज़ार नहीं , लाखों , लाख ,, प्रंशंसक सब्क्राइबर्स , इन्तिज़ार करते है , रोज़ जनहीत में उठाये गए इनके मुद्दों को ,सेल्यूट करते है , सलाम करते है , और बेसाख्ता टिप्पणियां करते है , वहां पत्रकारिता हो तो ऐसी , सिर्फ ऐसी , वोह कहते है , उदयपुर की महाराणा प्रताप की नगरी में एक और ,क़लम के योद्धा महाराणा प्रताप बनकर , अख्तर खान , पत्रकारिता की जंग के जांबाज़ योद्धा है , अल्लाह उन्हें उम्रदराज़ी के साथ , सह्तयाबी के साथ , उनकी महारानी योद्धा के साथ , दो जाबाज़ फ़रमाबरदार बेटों के साथ , पुरे अहलो खानदान के साथ , हमदर्द दोस्तों के साथ , उनके प्रंशसकों , मददगारों के साथ ,उन्हें ज़िंदा सलामत रखे , पत्रकारिता की इस नई विधा , नए युद्ध के योद्धा के रूप में , उन्हें ज़िंदा सलामती के साथ , हर क़दम पर , कामयाब करे ,, और आम पीड़ित जनता को , उनकी हर पोस्ट , हर न्यूज़ चैनल , के साथ इंसाफ मिलता रहे , बस उनके इस जन्म दिन पर अल्लाह से यही दुआ है ,, यही इल्तिजा है , एक बार फिर , भाई अख्तर खान को ,, उनकी सालगिरह पर , दिली मुबारकबाद ,

बधाई
,, ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...