हाड़ोती कोटा संभाग में , भारी वर्षा , बाढ़ से , जहाँ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , स्थानीय मंत्री , शांति कुमार धारीवाल , कांग्रेस विधायक भरत सिंह , रामनारायण मीणा सहित सभी के निर्देशों पर , जहाँ कोटा जिला प्रशासन , संभाग के अधिकारी , दिन रात एक कर , बाढ़ पीड़ितों की मदद करने , तात्कालिक रूप से पुनर्वास करने ,, मदद पहुंचाने के प्रयासों में जुटे है , वहीँ दूसरी तरफ , भाजपा के हवा हवाई नेता , हवाई सर्वेक्षण के नाम पर , कोटा सहित हाड़ोती की जनता के दुःख दर्द का मखौल उढ़ा रहे है , राजनीति कर रहे है , ,कोटा हाड़ोती , का हर पीड़ित , हर किसान , जानता है , के तात्कालिक बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास , मदद , उनकी जोखिम में भरी जान , माल को बचाने के लिए , जांबाज़ अफसरों में , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के निर्देशों पर , अपनी जान की बाज़ी लगा दी है , पुनर्वास किया , खाने के पैकेट पहुंचवाये , नुकसान , फसल खराबे सहित हर व्यवस्था का , पीड़ित प्रभावित क्षेत्रों में , रातें गुज़ार कर , व्यवस्थाएं लगातार चुस्त दुरुस्त करने के प्रयास किये है ,, लेकिन भाजपा के नेता है , के हवाई ,जहाज़ , हेलीकॉप्टर में उड़ते है , पिकनिक की तरह , लोगों के दुःख दर्द को , हवाई यात्रा बनाकर , सेर सपाटा करते है , एन्जॉय करते है , और फिर , नीचे ज़मीन पर उतर कर , खुद तो अपने विधायक कोष , संसद कोष , या निजी कोष , या फिर केंद्रीय व्यवस्थाओं के तहत किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंचाते , दुखी लोगों के ज़ख्मों पर मरहम लगाने के जगह , उलटे नमक मिर्च लगाकर चले जाते है , जनता जानती है , के हवाई यात्राओं , से सेर सपाटे , पिकनिक तो मनाई जा सकती है , लोगों के दुःख दर्द पर मनोरंजन किया जा सकता है ,, लेकिन ना तो इससे , किसी का दुःख दर्द कम होता है ,, ना ही इतनी ऊंचाई से लोगों की कोई दुःख तकलीफ नज़र आती है , उलटे खुद वी आइ पी बनकर ,जब हवाई यात्राएं करने आते है , तो , लोगों के दुःख दर्द को कम करने , पुनर्वासित करने , सर्वेक्षण करने , राहत कार्य करने वाले अधिकारीयों के कामों में रुकावट आती है , अफसर अपना काम छोड़कर इनके प्रोटोकॉल में जुट जाते है , क्योंकि प्रोटोकॉल निभाना उनकी मजबूरी होती है , अशोक गहलोत ने ,केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने , विधायक भरत सिंह ने , रामनारायण मीणा ने इस मामले में ,, अधिकारीयों , राहत व्यवस्था में जुटे ज़िम्मेदारों से लगातार सम्पर्क बनाये रखा है , सर्वेक्षण लगातार चल रहा है , केंद्र से तो अभी तो कोई मदद नहीं आयी , पूर्व में भी हाड़ोती , कोटा को लेकर , सांसद जी ने कई घोषणाये की है , लेकिन एक घोषणा भी जनहित में अभी तक पूरी नहीं हुई है ,भाजपा के नेताओं को हवा हवाई यात्राओं की जगह , ज़मीन पर उतर कर , ज़मीन की हक़ीक़त को पहचानना चाहिए , और राहत कार्यों , पुनर्वास कार्यों में दिन रात की महनत के साथ ईमानदारी से , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर काम कर रहे , स्थानीय अधिकारीयों की पीठ थप थपाना चाहिए , केंद्र से अतिरिक्त मदद , तुरतं मंगवाना चाहिए , आर्थिक मदद दिलवाना चाहिए , किसानों को जो डीज़ल महंगी दरों पर मिल रहा है , उस डीज़ल को किसानों के लिए टेक्स मुक्त करना चाहिए , लेकिन भाजपा के किसी भी नेता ने हवाई यात्रा , हवाई बयान बाज़ी और , राहत कार्यों में लगे अधिकारीयों को , हवाई यात्रा , वी आइ पी दिखावा मूवमेंट के नाम पर डिस्टर्ब करने से ज़्यादा कुछ नहीं किया है ,, यह पब्लिक है सब जानती है ,, ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अगस्त 2021
भाजपा के हवा हवाई नेता , हवाई सर्वेक्षण के नाम पर , कोटा सहित हाड़ोती की जनता के दुःख दर्द का मखौल उढ़ा रहे है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)