आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अगस्त 2021

ज़िंदगी सिर्फ जीने का नाम नहीं , ज़िंदगी को ज़िंदादिली , फराख़ दिली से ,, ज़िंदा दिली से , दूसरों के मदद के ज़ज्बे ,, उनके संघर्ष ,, इन्साफ के जज़्बे के साथ जीने का नाम असली ज़िंदगी है

 ज़िंदगी सिर्फ जीने का  नाम  नहीं , ज़िंदगी को ज़िंदादिली , फराख़ दिली  से ,, ज़िंदा दिली  से  , दूसरों  के मदद के ज़ज्बे ,,  उनके संघर्ष  ,, इन्साफ के जज़्बे के साथ जीने का  नाम असली  ज़िंदगी है  ,, और यही सब ,,  बारां के वरिष्ठ पत्रकार ,  वरिष्ठ वकील , समाजसेवी ,,भाई कुश  कुमार मिश्रा , रोज़  मर्रा , लोगों की समस्याएं उठाकर , लोगों  की मदद करके  ,  भ्रष्टाचर के खिलाफ जंग की  शुरुआत करके , ज़िम्मेदारी निभा रहे है  ,, भाई कुश कुमार मिश्रा का आज जन्म दिन है  , सालगिराह है  , इस    खुशनुमा  मौके  पर ,  भाई कुश  कुमार मिश्रा को ,, खुशियों  ,  कामयाबी की  बेशुमार दुआओं के साथ ,  बधाइयां  ,, मुबारकबाद , जी हाँ दोस्तों , भाई कुश कुमार मिश्रा , बारां सहित पूरी हाड़ोती , राजस्थान में एक जाना माना नाम है  ,,, दैनिक राजस्थान पत्रिका में , कई साल , बारां ब्यूरो चीफ के रूप में , निष्पक्ष  , निर्भीक पत्रकारिता   की मिसाल बनकर ,  स्वच्छ पत्रकारिता करने वाले ,  भाई कुश  कुमार मिश्रा , पर अपने  साथियों का , स्वतंत्र पत्रकारिता के रूप में  , खुद  की नियंत्रित क़लम  की  आज़ादी के रूप में , खुद  का अख़बार निकालने का जब दबाव बना  ,तो भाई कुश  कुमार मिश्रा ने , अपने साथियों की  सलाह से , वर्ष 2007 में , पत्रिका ब्यूरों ,समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया ,तब से ही भाई कुश कुमार मिश्रा ,, बारां के हर गरीब , निर्धन , पीड़ित , शोषित , उत्पीड़ित , किसान ,  आम आदमी की आवाज़ बनकर , उनके इंसाफ के लिए ,,पत्रकारिता के क्रन्तिकारी क़लमकार बनकर ,,  संघर्ष कर रहे है , भाई कुश कुमार मिश्रा , एक तो करेला , ऊपर से नीम  चढ़ा वाली कहावत को भी  ,,  भ्रष्ट ,  बेईमान लोगों के खिलाफ चरितार्थ  करते नज़र आते है , भाई कुश कुमार मिश्रा , एक तो नामचीन , सधे हुए क़लमकार ,पत्रकार , दूसरी तरफ क़ानून  के  जानकार होकर , तेज़तर्रार वकील के रूप  में इनकी पहचान , इन्हे गरीबों,,  पीड़ितों  ,  शोषितों , के लिए , उनकी मदद को लेकर , और ज़िम्मेदार बना देता है , , भाई कुश कुमार मिश्रा , पत्रकार परिषद , जार सहित , कई पत्रकार संगठनों से जुड़े हुए है , जबकि ,,  अनेक समाजसेवी संस्थाओं के सारथि सलाहकार बनकर , उनके ज़रिये भी आम लोगों के मददगार है , भाई कुश कुमार मिश्रा ,,  गौतम  समाज अभिभाषक परिषद   संभाग के मिडिया प्रवक्ता भी है , वोह अभिभाषक  संघ में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है ,,,,  शांत स्वभाव , मुस्कुराना  ,  किसी भी समस्या को समझना , और प्रताड़ित व्यक्ति को   ,  इंसाफ दिलाना उनकी प्रार्थमिकता में शामिल है , यूँ तो बहुत खूबियां है , भाई कुश कुमार मिश्रा में ,  लेकिन  उनके नाम , नाम के मायने ही , अपने आप में ,भगवान राम के छोटे सुपुत्र का होने से , उनकी खूबियां उसी तरह सार्थक नज़र आती है  ,, कुश  कुमार मिश्रा ,  लोगों के दुःख  दर्द के मददगार है  ,  पत्रकारिता में समझदार हैं , तो क़ानून  विद के रूप  में  , अत्याचारियों  के खिलाफ  एक हथियार है ,,  उन्हें  एक बार फिर उनकी सालगिराह  ,  जन्म  दिन पर ,  दिली  मुबारकबाद , बधाई ,,, अख्तर खान  अकेला कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...