देश में हिन्दू मुस्लिम नफरत , इन सात सालों में पराकाष्ठा पर है , देश , देश के लोगों , देश की सियासी पार्टियों , सरकारों , सरकार में बैठे लोगों की संवेदनाये मर गयी है , छत्तीसगढ़ के सरकारी मुख्यालय ,के नज़दीक भिलाई के श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र शिखर चेपे , मुसीबत में है , दो वर्ष पूर्व ,, उनके माता , पिता की अचानक एक माह के अंतराल में ही अकाल मोत हो गयी , मेडिकल कॉलेज का छात्र शिखर चेपे , अनाथ हो गये , बेसहारा हो गये , उनके रिश्तेदारों की स्थिति भी , आर्थिक तोर पर मज़बूत नहीं है , मेडिकल कॉलेज को तो फीस चाहिए , दो वर्ष की फ़ीस बाराह लाख रूपये नहीं देने पर , इस छात्र शिखर चेपे का डॉक्टर बनने का सपना चूर चूर हो सकता है ,, जब मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन का फीस चुकता करने का दबाव बढ़ा तो छात्रों ने झोली फैलाई , खुद शिखर चेपे ने , गूगल के ज़रिये , मदद ऐप पर , मदद मांगी , कुछ अच्छे लोग भी है , बून्द बून्द से घड़ा तो भर जाता है , लेकिन बढ़ी टंकी भरने में मुश्किलें होती है , हमारा संविधान है , हमारा क़ानून है , हमारी संवेदनाये है , ऐसे बिन माँ बाप के बच्चों की परवरिश , पढ़ाई का खर्च , सरकार उठाये ,, राजधर्म तो अब किसी में है नहीं , आर एस एस हो , कांग्रेस हो , भाजपा हो , हिन्दू हो ,, मुस्लिम हो , नफरत फैलवा लो , फसाद करवा लो , सोशल मीडिया पर एक दूसरे के बखान कर खुद को हीरो बनवा लो , केंद्रीय मंत्री से , मुख्यमंत्री के ज़ुबानी थप्पड़ पढ वालो , देश के स्टेशन , एयरपोर्ट वगेरा बिकवा लो लेकिन ऐसी मदद के नाम पर , हिन्दू को हिन्दू का दर्द नहीं दिखता , मुसलमान को उसकी , इस्लामिक तरबियत , शिक्षा , का सार , ज़रूरतमंद , गरीब , मिस्कीन , बे माँ बाप के बच्चों की मदद का आदेशात्मक सिद्धांत नहीं दिखता , खेर इन सात सालों में , सियासी , झूंठ फरेब ने , कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा , के जोड़ तोड़ ने , देश को इस गर्क भरे माहौल में ला खड़ा किया है , लेकिन सत्ता में आने के बाद , लाल क़िला , या फिर रायपुर से फेंका फेंकी करने के बाद , आपका यह कर्तव्य तो है , के एक बच्चा जिसके माँ , ,जिसके बाप की अकाल मृत्यु हुई है , वोह पढ़ रहा है ,, वोह कॉलेज की फीस के लिए , दर दर भटक , रहा है वोह तनाव में है , वोह पढ़ नहीं पा रहा है , उसके साथ के छात्र , छात्राएं भी उसके प्रति संवेदनशील होने पर भी , बहुत कुछ नहीं थोड़ा बहुत इकट्ठा कर पाए है, ऐसे में इस छात्र शिखर चेपे , जो छत्तीसगढ़ के भिलाई , में श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में , अध्यन्नरत है , उसकी फीस वैसे तो , कॉलेज प्रबंधन , मालिकों को ही , माफ़ कर देना चाहिए थी , खेर उनमे संवेदना नहीं है , वो व्यापारी है , तो मेने , इस दर्द को , इस मजबूरी को , इस छात्र की मदद के लिए , दुर्ग के सांसद महोदय ,, भिलाई के विधायक महोदय , पूर्व मुख्यमंत्री महोदय ,, छत्तीसगढ़ के सभी समाजसेवक , ब्लोगर्स , मिडिया एक्टिविस्ट , , ,छत्तीसगढ़ के गवर्नर , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री महोदय ,, कांग्रेस भाजपा के सिरमौर नेता ,, शीर्ष अध्यक्ष , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कांग्रेस भाजपा के केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व , सभी को तो मेने इस दर्द को ,, बाटने का निवेदन किया है ,लेकिन , पत्र कोन पढ़े , लोगों के दर्द से भरे , ई मेल कोन खोलकर देखे , और अगर खोल कर देख भी ले , तो उसकी मदद क्यों करे , कचरे की टोकरी में , ऐसी प्रार्थनाओ को क्यों ना डाले , अजीब सा लगता है , देश की संस्कृति संवेदनशील , एक दूसरे के मदद के जज़्बे की थी ,देश के संविधान में , ऐसे बे माँ बाप के यतीम बच्चों , की पढ़ाई का खर्च उठाने का संवैधानिक प्रावधान है , देश में , बढे बढे भामाशाह , शिक्षाविद , कांग्रेस , भाजपा के नेता , खुद को लोगों का मददगार कहने वाले , आर एस एस संगठन के लोग , विश्व हिन्दू परिषद के लोग , , जमात ऐ इस्लामी के लोग , शिवसेना के लोग , मुस्लिम लीग के लोग , ओवेसी की पार्टी के लोग है , जो सिर्फ सियासत करते है , सत्ता में कैसे पहुंचे , कैसे बने रहे इस पर चर्चा करते है , नफरत हो , हिंसा हो , कोई फ़र्क़ नहीं पढ़ता , लेकिन ऐसे बच्चों के लिए उनका कोई दर्द नहीं है , थू ऐसी , व्यवस्था पर जहाँ , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को मेने पत्र लिखा हो , जहाँ , प्रधानमंत्री महोदय को मेने पत्र लिखा हो , जहां कांग्रेस ,, भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं सहित , कई लोगों से मेने खुद फोन पर बात कर , इस दर्द का बयान किया हो , पत्र लिखे हो , लेकिन कोई भी इस बच्चे की माक़ूल मदद के लिए आगे नहीं आया है , अफ़सोस है ऐसी असंवेदनशीलता पर ,, ऐसी असहिष्णुता पर , जहाँ नफरत के लिए तो , पंख लगे है , लेकिन सेवा भाव , मदद के लिए कोई हाथ कुछ छुटपुट अपवादित मामलों के लिए आगे नहीं आ रहा है , खुद सरकारें , अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी से भाग रही है , यह तो एक छात्र शिखर चेपे है , ,ऐसे न जाने कितने बच्चे , कितनी प्रतिभाएं होंगी जो हमारी ,, हमारी सरकारों , हमारे सो कोल्ड राष्ट्रभक्तों की उपेक्षा के कारण , सिसक रहे है , बिलख रही है , खत्म हो रही है , मर रही है , हाँ , एक बार फिर थू है ऐसी नफरत के माहौल की व्यवस्था ,पर ऐसी सरकारों पर , ऐसी सियासी पार्टियों , ऐसे समाजसेवी संगठनों पर , जहाँ मजबूर , बेबस , लाचारों के आंसू पोंछने के क़ानून होने पर भी , उनके मदद न की जा सके , आदरणीय नरेंद्र मोदी साहिब
प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार , नई दिल्ली 110011
विषय ,, छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई स्थित ,श्री शंकरा चार्य मेडिकल कॉलेज में , अध्ययनरत छात्र , शिखर चेपे के अभिभावकों की मृत्यु होने पर , उसकी कॉलेज फीस वगेरा जमा करवाने , उसकी आर्थिक मदद करने के क्रम में ,
मान्यवर ,
छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई में श्री शंकरा चार्य मेडिकल कॉलेज में , एक छात्र शिखर चेपे ,, एम बी बी एस के थर्ड इयर में अध्ययन रत है , उक्त छात्र के अभिभावक , पिछले दो वर्षों में , काल का ग्रास बन गए , उक्त छात्र शिखर सेन का , श्री शंकर कार्य मेडिकल कोलेज में , प्रवेश के बाद , माता , पिता का देहांत होना दुखद है ,, इस छात्र के खाने , रहने , की व्यवस्थाएं इनके अंकल कर रहे है , लेकिन ऐसे हालात में , जब मेडिकल कॉलेज तृतीय वर्ष की , फीस दस लाख रूपये , दो लाख हॉस्टल का चार्ज हो , फिर फोर्थ ईयर , सहित बकाया फीस भी देना है , यह सब आम पब्लिक से मदद लेने के बाद भी मुमकिन नहीं हो रहा है ,
आदरणीय से गुज़ारिश है , के मानवीयता दृष्टिकोण अपनाकर , श्री शंकराचार्य में एम बी बी एस मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र शिखर चेपे
के डॉक्टर बनने की भविष्य की फीस , भविष्य का हॉस्टल खर्च , अन्य खर्च , भारत सरकार के ज़रिये या फिर किसी भी व्यवस्था के ज़रिये , करवाकर अनुग्रहित करने की कृपा करें ,,
*Help Me To Pursue MBBS !*
I am Shikhar Chepe, trying to raise *Rs. 12 Lakhs* towards Education & Training.
*My parents passed away 2 years back and till now my Uncle has helped me with my livelihood and education.* I'm pursuing MBBS and want to become a doctor to save the lives of others. However, now even my Uncle has exhausted his funds and that is why we are unable to pay for my college and exam fees... *Read More:* http://impactguru.com/s/7gaOzr
*Donate Here:* http://impactguru.com/s/PBJ3Eg
*Paytm Karo (Android Users Only):* http://impactguru.com/s/paytm-shikhar-chepe
*NEFT / IMPS / RTGS*
*(From Banks in India only)*
===========================
Account number: 700701717295573
Account name: Shikhar Chepe
IFSC code: YESB0CMSNOC
===========================
-------------------------------------
*UPI Handle:*
supportshikhar9@yesbankltd
*Pay via GooglePay / PhonePe / UPI (Android Only):* http://impactguru.com/s/qx5Mwb
-------------------------------------
*Donations via Yes Bank UPI and Account Transfers are safe with ImpactGuru.*
*Indian tax benefits available*
Please share 🙏🏻❤🥺
Please share it with your family friends and business groups 🥺❤🙏🏻
भवदीय
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
महसचिव
ह्यूमन रिलीफ सोसायटी
2 थ 15 मैन रोड , विज्ञाननगर कोटा राजस्थान 324005
मोबाइल 9829086339
Help Me To Pursue MBBS !
impactguru.com
Help Me To Pursue MBBS !
Shikhar Chepe wants to raise funds for Help me raise funds for Education & Training. Your donation can guide them to reach their fund goals. Please help.
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 अगस्त 2021
देश में हिन्दू मुस्लिम नफरत , इन सात सालों में पराकाष्ठा पर है , देश , देश के लोगों , देश की सियासी पार्टियों , सरकारों , सरकार में बैठे लोगों की संवेदनाये मर गयी है ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)