संस्थाओं के सहयोग से माह का 16वां नैत्रदान सम्पन्न
25
अगस्त से 8 सितंबर से तक सम्पूर्ण भारत में 36वां नैत्रदान जागरूकता
पखवाड़ा बड़ी धूम-धाम मनाया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान कोटा संभाग की सभी
सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है । जो लोग नैत्रदान-अंगदान-देहदान के
संकल्प लेना चाहते है,उनके संकल्प पत्र घर घर जाकर भरवाये जा रहे है ।
पखवाड़े के दौरान अभी तक 76 लोगों ने नैत्रदान,13 लोगों ने अंगदान के संकल्प
पत्र भरे हैं ।
जागरूकता
के इस क्रम में आज दोपहर दादाबाड़ी निवासी जया भोजवानी (52 वर्षीया) का
आकस्मिक निधन हो गया । संस्था के ज्योति-मित्र वैभव की सूचना पर 2 सदस्यों
की टीम दादाबाड़ी निवास पर समझाइश के लिये गयी । अचानक हुई इस घटना के कारण
सभी शोक में थे,इसलिए एकदम से नैत्रदान के लिये तैयार नहीं हुए । पुनः
करीबी रिश्तेदारों जगदीश भागवानी,भरत हासवानी,अनिल भोजवानी ने जया जी के
पति परमानंद जी की समझाइश की । परमानंद जी ने अपने दोनों बेटों पंकज और
करण से सलाह करके नैत्रदान के लिये रजामंदी दे दी ।
नैत्रदान
के लिये सभी की सहमति बनने के बाद आई बैंक सोसायटी के तकनीशियन टिंकू ओझा
को बुलाकर सभी के सामने नैत्रदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया सम्पन्न हुई। 10
मिनट में नैत्रदान की पूरी प्रक्रिया को होता देखकर, उपस्थित लोगों ने अपने
स्वयं के नैत्रदान संकल्प पत्र भरने की इच्छा जतायी । सभी का मानना था
कि,मृत्यु उपरांत नैत्रदान करवाने से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है ।
संस्था
सदस्यों ने बताया कि,कोटा संभाग की सभी संस्थाओं के सहयोग से इस माह में
16 पुण्यात्माओं का नैत्रदान संभव हुआ है,जो कि इस वर्ष 2021 में पहली बार
हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)